SRH vs MI IPL 2024, हैदराबादः राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में बुधवार को खेले गए IPL 2024 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मुंबई इंडियंस (MI ) को 31 रनों से रौंद दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 277 रनों का रिकॉर्डतोड़ स्कोर बनाया। जवाब में मुंबई की टीम 246 रन ही बना सकी।
एक मैच में बने रिकॉर्ड 523 रन
इस मैच में कुल 523 रन बने, जो एक विश्व रिकॉर्ड है। मैच में कुल 38 छक्के लगे, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। हालांकि इस हाई स्कोरिंग मैच में मुंबई के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और हैदराबाद को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में जीत हैदराबाद के नाम ही रही।
अभिषेक शर्मा ने जड़ी 16 गेंदों में फिफ्टी
बता दें कि हैदराबाद के लिए ट्रैविस हेड ने 18, अभिषेक शर्मा ने 16 और ट्रैविस हेड ने 23 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जड़े। जिसकी बदौलत आईपीएल के इतिहास का हाईएस्ट टोटल बना दिया है। SRH ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 277 रन बनाए। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने तीन विकेट खोकर 263 रन बनाए थे, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था।
ये भी पढ़ें..RR vs DC Playing 11: संजू के रजवाड़े या पंत के सूरमाओं में से कौन मारेगा बाजी? जानें किसका पलड़ा है भारी
हेनरिक क्लासेन 34 गेंद में बनाए 80 रन
हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने 24 गेंद में 62, अभिषेक ने 23 गेंद में 63 रन बनाए। इसके अलावा मार्करम 28 गेंद में 42 रन, जबकि हेनरिक क्लासेन 34 गेंद में 80 रन बनाकर नाबाद लौटे। जवाब में मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा के 64 और टिम डेविड के नाबाद 42 रनों के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए। हैदराबाद के लिए पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने 2-2 विकेट लिए।
सनराइजर्स हैदराबाद (playing 11)- पैट कमिंस (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे।
मुंबई इंडियंस (playing 11) – रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका, शम्स मुलानी, पीयूष चावला।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)