Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशअब रांची से विशाखापत्तनम जाना होगा आसान, हर बुधवार चलेगी स्पेशल ट्रेन

अब रांची से विशाखापत्तनम जाना होगा आसान, हर बुधवार चलेगी स्पेशल ट्रेन

before-arrival-monsoon-alert-safety-railways

रांची: रेल मंत्रालय ने विशाखापत्तनम से पंडित दीन दयाल उपाध्याय के बीच ट्रेन (visakhapatnam and pandit deendayal upadhyay train) चलाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में रेलवे की ओर से घोषणा की गई है, जहां अतिरिक्त यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है। इसके तहत ट्रेन संख्या 08588 और 08587 विशाखापत्तनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-विशाखापत्तनम स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 08588 विशाखापत्तनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (visakhapatnam and pandit deendayal upadhyay train) 6 सितंबर से 25 अक्टूबर तक प्रत्येक बुधवार को विशाखापत्तनम से संचालित की जाएगी। इस ट्रेन का विशाखपट्टनम से प्रस्थान बुधवार 12.30 बजे, रायगड़ 15: 45 बजे, सम्बलपुर से 20: 45 बजे, राऊरकेला से 23: 20 बजे, हटिया 02: 55 बजे प्रस्थान तीन बजे, मूरी से रवाना सुबह चार बजे होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय आगमन गुरुवार 13: 30 बजे होगा।

ये भी पढ़ें..झारखंड को मिला विस्टाडोम कोच, न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी में मिलेगी सुविधा

वहीं, ट्रेन संख्या 08587 पंडित दीनदयाल उपाध्याय-विशाखपट्टणम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 7 सितंबर से 26 अक्टूबर तक किया जायेगा। इस ट्रेन का पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रस्थान गुरुवार 19.10 बजे, गढ़वा रोड 23: 20 बजे, बरकाकाना आगमन 03: 10 बजे, मूरी आगमन 04: 20 बजे, रांची प्रस्थान 05: 20 बजे, हटिया प्रस्थान 05: 40 बजे, विशाखपट्टणम आगमन शुक्रवार 20: 30 बजे होगा। इन ट्रेनों में एसएलआर/डी के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 12 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 03 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच, कुल 20 कोच होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें