नई दिल्लीः स्पर्श कुमार ने मंगलवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान में शुरू हुई एएसबीसी एशियाई एलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2022 में शानदार जीत के साथ भारतीय अभियान की बेहतरीन शुरुआत की। पंजाब के रहने वाले स्पर्श (51 किग्रा) का अंतिम-32 दौर के मुकाबले में किर्गिस्तान के दियुशेबाव नूरझिगिट से सामना हुआ। स्पर्श ने शुरूआत से ही बाउट की गति को निर्धारित किया और अपने प्रतिद्वंद्वी को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। अपने सटीक मुक्के से स्पर्श ने पूरे बाउट के दौरान अपना वर्चस्व बनाए रखा।
T20 World Cup : न्यूजीलैंड पर मिली धमाकेदार जीत से इंग्लैंड की सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम
स्पर्श ने अपनी तेज गति और सटीक मुक्कों की बदौलत 5-0 की एकतरफा जीत हासिल की। उन्हें कल प्री-क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन साकेन बिबोसिनोव से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। बाद में आज रात, लक्ष्य चाहर (80 किग्रा) प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ताजिकिस्तान के शब्बोस नेगमातुलोएव के खिलाफ खेलते हुए अपने अभियान की शुरूआत करेंगे। ड्रा समारोह सोमवार की देर शाम आयोजित हुआ। टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन शनिवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 2016 की विश्व चैंपियन कजाकिस्तान की वेलेंटीना खलजोवा के खिलाफ खेलते हुए अपने अभियान की शुरूआत करेंगी। यह 75 किग्रा भार वर्ग में लवलीना का पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा।
2018 में आयोजित विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) को रविवार को क्वार्टर फाइनल में एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और दो बार की एशियाई स्वर्ण पदक विजेता कोरिया की योनजी ओह से कड़ी चुनौती मिलेगी। महिला वर्ग में सात और मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल चरण में अपने अभियान की शुरूआत करेंगी। इनमें मोनिका (48 किग्रा), मीनाक्षी (52 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), प्रीति (57 किग्रा), परवीन (63 किग्रा), अंकुशिता बोरो (66 किग्रा) और पूजा (70 किग्रा) शामिल हैं।
स्वीटी (81 किग्रा) और अल्फिया पठान (+81 किग्रा) सेमीफाइनल में खेलते हुए अपने अभियान शुरूआत करेंगी जबकि सविता अंतिम-16 दौर के साथ अपने अभियान की शुरूआत करेंगी। पांच बार के एशियाई पदक विजेता शिवा थापा (63.5 किग्रा) को पहले दौर में बाई मिली है और वह अब शुक्रवार को अंतिम-16 दौर में अब्देल रहमान और ब्यामबातसोगट तुगुलदुर के बीच मुकाबले के विजेता के खिलाफ शुरूआत करेंगे। अन्य पुरुष मुक्केबाज जो अंतिम-16 के दौर में शुरूआत करेंगे, वे हैं अनंत (54 किग्रा), हुसामुद्दीन (57 किग्रा), एताश खान (60 किग्रा), अमित कुमार (67 किग्रा), सचिन (71 किग्रा), लक्ष्य (80 किग्रा) और कपिल (86 किग्रा)।
चार भारतीय पुरुष मुक्केबाज- गोविंद साहनी (48 किग्रा), सुमित (75 किग्रा), नवीन (92 किग्रा) और नरेंद्र (92 प्लस किग्रा) को पहले दौर में बाई मिली और वे अब क्वार्टर फाइनल मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरूआत करेंगे। बुधवार को हुसामुद्दीन (57 किग्रा) अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हिस्सा लेंगे। इस वैश्विक आयोजन में 27 देशों के 267 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। पिछले साल दुबई में आयोजित टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में, भारतीय टीम ने 16 पदक जीतते हुए इस आयोजन में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)