प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

UP Assembly Monsoon Session: महंगाई के विरोध में टमाटर की माला पहन सदन पहुंचे सपा नेता

up-assembly-monsoon-session UP Assembly Monsoon Session: लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। जैसा कि पहले से ही संभावना थी कि सत्ता पक्ष विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष से घिरा रहेगा। विपक्ष की रणनीति के तहत विधानसभा शुरू होने से पहले ही समाजवादी पार्टी ने महंगाई और मणिपुर में हिंसा को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा नेता टमाटर की माला पहनकर सदन में पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। सपा एमएलसी साइकिल पर टमाटर की माला पहनकर अनोखे अंदाज में सदन पहुंचे, जहां सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। सोमवार को सत्र के पहले दिन सपा के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा टमाटर की माला पहनकर साइकिल से विधानसभा पहुंचे। उन्होंने टमाटर की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। इससे आम लोगों को घर चलाना मुश्किल हो गया है। इस समय खुदरा बाजार में टमाटर की कीमतें 200 रुपये प्रति किलो से ज्यादा हो गई हैं। ये भी पढ़ें..Manipur Violence: बीरेन सिंह सरकार को बड़ा झटका, कुकी पीपुल्स एलायंस... सपा कार्यकर्ता विधान भवन के सामने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहे हैं। उधर, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, विधायक अतुल प्रधान समेत सपा विधायक महंगाई और मणिपुर में हिंसा के खिलाफ भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश जता रहे हैं। हंगामे और प्रदर्शन में मुख्य विपक्षी दल सपा के साथ-साथ राष्ट्रीय लोकदल के विधायक भी शामिल हैं। सदन में हंगामे की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। भारी पुलिस बल के साथ अधिकारी मौजूद हैं। किसी भी तरह की अराजकता को रोकने के लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)