Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमएयरलाइंस कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करते थे ठगी, तीन...

एयरलाइंस कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करते थे ठगी, तीन गिरफ्तार

crime-ARREST

नई दिल्ली: दक्षिण जिले की पुलिस ने एयरलाइंस कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर भोले भाले लोगों से ठगी करने वाले तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान अभिषेक वर्मा, जगमोहन शर्मा और पुरखा राम के रूप में हुई है। तीनों आरोपित मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल फोन, इंडियन बैंक के दो डेबिट कार्ड और बैंक अकाउंट में मौजूद 57 हजार रुपए फ्रीज किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने में जुटी है कि यह गिरोह अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।

दक्षिण जिले के एडिशनल डीसीपी पवन कुमार ने बताया कि खिड़की एक्सटेंशन मालवीय नगर में रहने वाले एक पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर साइबर थाने में ठगी का केस दर्ज किया गया था। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने फेसबुक पेज पर रोजगार मेला विज्ञापन में इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी से सम्बंधित एक विज्ञापन देखा था। उसने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। नौकरी के नाम पर जालसाजों ने उससे चार किस्तों में 20,784 रुपए ठग लिए।

आरोपितों ने उसे पेयमेंट के दौरान इंडिगो एयरलाइंस के नाम पर बधाई और नियुक्ति पत्र भी भेजा था। इस केस में जांच के दौरान पता चला कि ठगों ने वीओआईपी कॉल्स का इस्तेमाल किया। उन्होंने सिम कार्ड और बैंक अकाउंट फर्जी पते पर खोले थे। टेक्निकल सर्विलांस पर इंवेस्टीगेशन केंद्रित कर पुलिस ने आरोपितों की लोकेशन भीलवाड़ा राजस्थान में ट्रेस की। जिसके बाद गत 28 जून को पुलिस टीम ने राजस्थान पहुंची और तीनों आरोपितों को दबोच लिया।

पकड़े जाने के बाद आरोपितों ने पूछताछ में बताया वे युवाओं को इंडिगो एयरलाइंस और एयर इंडिया एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगते थे। वह पिछले आठ-नौ महीने से इस धंधे को कर रहे हैं। ठगी की रकम इंडियन बैंक के अकाउंट में आती थी। पुलिस द्वारा बैंक अकाउंट की डिटेल चैक करने पर पता लगा उसमें 10.9 लाख रुपए की ट्रांजेक्शन हुई थी। आरोपितों में पुरखा राम के ऊपर अजमेर राजस्थान में भी धोखाधड़ी का एक केस मिला है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें