Salman Khan Sooraj Barjatya New Movie: बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान यानि Salman Khan जिनके फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल भले ही सलमान खान की कोई भी फिल्म ना रिलीज हुई हो लेकिन आने वाले समय में Salman Khan की बैक टू बैक कई सारी फिल्में रिलीज होने वाली है। वहीं अब सलमान ने अपनी एक और नई फिल्म को लेकर अनॉउंसमेंट किया है।
बता दें कि, सलमान प्रेम रतन धन पायो के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के साथ अपनी अगली फिल्म करते हुए नजर आएंगे। Sooraj Barjatya और Salman Khan काफी अच्छे दोस्त हैं, इससे पहले भी दोनों ने एक साथ कई सारी फिल्मों में काम किया है।
सलमान ने Sooraj Barjatya के साथ की कई हिट फिल्मस्
गौरतलब है कि, सूरज बड़जात्या के साथ ही सलमान खान ने अपने करियर की पहली हिट फिल्म मैने प्यार किया की थी। तब से उन्होंने अलग-अलग साथ में चार ब्लॉकबस्टर फिल्में की। सूरज बड़जात्या के साथ उनकी आखिरी फिल्म प्रेम रतन धन पायो थी। बताया जा रहा है कि, सूरज बड़जात्या सलमान खान के साथ प्रेम की शादी फिल्म करने जा रहे हैं।
बता दें, सलमान खान के साथ अपनी अगली फिल्म को लेकर सूरज बड़जात्या ने एक इंटरव्यू में बताया कि, वो फिल्म Prem Ki Shadi नहीं बल्कि एक कहानी होगी। जिसका इंतजार सूरज बड़जात्या को नौ सालों से था आज उनका ये इंतजार खत्म हो चुका है और Salman Khan के साथ अब उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए स्क्रिप्ट तैयार कर ली है।