प्रदेश Featured जम्मू कश्मीर

पहाड़ों पर बर्फबारी व मैदानी इलाकों में बारिश ने बदला मौसम, जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद

Tourists enjoy snow during a fresh snowfall,

जम्मू: सोमवार से लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के कारण मंगलवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण रामबन में विभिन्न स्थानों पर पहाड़ों से पत्थरों का गिरना जारी है। इसे देखते हुए राजमार्ग को यातायात के लिए बंद रखा गया है। मौसम विभाग का अगले 24 घंटे के दौरान और अधिक बारिश और हिमपात का अनुमान है।

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश तथा पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई है। इस दौरान तेज हवाओं का चलना भी जारी है। बारिश तथा बर्फबारी के कारण ठंड एकबार फिर लौट आई है और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में सोमवार से अभीतक 6.6 इंच ताजा बर्फबारी हुई, जिससे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। इस दौरान श्रीनगर में 30 मिलीमीटर, पहलगाम में 22 एमएम, कुपवाड़ा में 44.2 एमएम, मुजफराबाद में 32 एमएम तथा काजीकुंड में 45.8 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार मध्यम से भारी बारिश आज भी जारी रहने की संभावना है। इस दौरान 24 मार्च को कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है और इसके बाद मौसम में सुधार होने की उम्मीद है।

इसी बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग रामबन-रमसू क्षेत्र में बारिश से भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया है। मौसम के सुधरने के बाद राजमार्ग से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा। मौसम खराब होने के चलते आज राजमार्ग खुलने की संभावना बहुत कम है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम 3.2 और गुलमर्ग में शून्य से नीचे 0.9 दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ेंः-कंगना के जन्मदिन पर रिलीज हुआ फिल्म ‘थलाइवी’ का ट्रेलर

लद्दाख के लेह शहर में शून्य से नीचे 1.5, कारगिल में शून्य से नीचे 1.6 और रात के न्यूनतम तापमान के रूप में द्रास में शून्य से नीचे 3.4 तापमान दर्ज किया गया है। जम्मू शहर का न्यूनतम तापमान 14.9, कटरा 13.2, बटोत 6.1, बनिहाल 5.8 और भद्रवाह 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा।