कुल्लूः हिमाचल के कुल्लू की ऊंची चोटियों पर और समस्त लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। यहा लगातार बर्फबारी हो रही है। लाहौल घाटी का सारा क्षेत्र मानो बर्फ की सफेद चादर में लिपट गया हो। बीते दो दिन से रोहतांग टनल रोहतांग में बर्फबारी के दौर जारी है। पट्टन वेली में भी भारी बर्फबारी हो रही है। केलांग व कोकसर में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण पूरी लाहौल घाटी में वाहनों के पहिये थम चुके हैं।
ये भी पढ़ें..शुरुआती कमजोरी के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 150 अंकों की उछाल, निफ्टी में भी तेजी
वहीं कुल्लू के सोलंगनाला, मढ़ी, गुलाबा, मणिकर्ण घाटी, लगघाटी, बंजार घाटी में भी ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। बर्फबारी व बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हुआ है। लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं। जिला लाहौल स्पीति में लगातार बर्फबारी हो रही है। सड़क मार्ग पर छ से सात इंच तक बर्फ की परत जम चुकी है। धुंधी कंट्रोल रूम के अनुसार साउथ पोर्टल व नार्थ पोर्टल की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर एक फुट से अधिक बर्फ पड़ चुकी है। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है।
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संबंधित समस्याओं को हल करने के निर्देश जारी किए गए हैं। स्थानीय लोगों व पर्यटकों से भी आग्रह है कि वह खराब मौसम के बीच सफर ना करें। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
बता दें कि दिसंबर महीने के आगमन के साथ ही तापमान में गिरावट होने लगी थी। इसके साथ ही बर्फबारी का दौर भी चल पड़ा है। जिला लाहौल स्पीति के दारचा, बारालाचा दर्रा, जिंग जिंग बार, पटसेउ सहित रोहतांग दर्रा, काजा मंडल के तमाम क्षेत्र में बर्फ गिर रही है। इसके चलते क्षेत्र के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद अब लाहौल स्पीति और कुल्लू प्रशासन सचेत हो गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)