Home अन्य क्राइम Jharkhand News: नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, लाखों के ब्राउन शुगर तीन...

Jharkhand News: नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, लाखों के ब्राउन शुगर तीन महिलाएं गिरफ्तार

brown sugar and arrested three women

Jharkhand News: सरायकेला जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान में पुलिस ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर की अवैध तस्करी के मामले में छापेमारी कर तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके पास से करीब सात लाख रुपये मूल्य का 35.44 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान मुस्लिम बस्ती के एच रोड निवासी रहीमा खातून उर्फ ​​मोटकी, नजमुन निशा उर्फ ​​ताजमुन और साहिदा खातून उर्फ ​​मुन्नू के रूप में हुई है।

महिलाओं के पास से लाखों का ब्राउन शुगर बरामद

पुलिस ने रहीमा खातून के पास से 20.37 ग्राम ब्राउन शुगर और एक मोबाइल फोन, नजमुन निशा के पास से 6.36 ग्राम ब्राउन शुगर और साहिदा खातून के पास से 8.71 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है, जिसमें 40 पैकेट और अलग-अलग पाउच शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए ड्रग तस्करों में से दो का आपराधिक इतिहास रहा है। रहीमा खातून पहले भी चार एनडीपीएस मामलों में आरोपी रही है और नजमुन निशा पर भी पहले एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

ये भी पढ़ेंः- नेपाली युवतियों के लिए नरक बना चीन, शादी के नाम पर हो रही तस्करी

Jharkhand News: महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले में आदित्यपुर थाना कांड संख्या 438/24 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 17(बी)/21(बी) एवं 27(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताया गया है कि अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया कर रहे थे।

छापेमारी टीम में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अनिता सोरेन, विनोद टुडू, सुरेश राम, विपुल कुमार ओझा, संतोष कुमार सेन, सब इंस्पेक्टर समा सुसारी लकड़ा, मा जाही मुर्मू, श्रवणी कुमारी, कांस्टेबल नीतीश कुमार पांडेय, शिव शंकर दास आदि शामिल थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version