Rajasthan, बांसवाड़ाः बांसवाड़ा पुलिस ने कालू नामक व्यक्ति की हत्या करने वाली दो बहनों और उनके प्रेमी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार मृतक कालू की पत्नी और उसकी बहन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कालू की हत्या इसलिए की ताकि वे उसकी 50 लाख रुपए की बीमा राशि हड़प सकें।
Rajasthan: शराब पिलाने के बाद चढ़ाई कार
पुलिस ने बताया कि कालू की हत्या 25 दिसंबर 2024 को उस समय की गई थी, जब वह अपनी पत्नी और बहन के साथ बांसवाड़ा से पलोदरा जा रहा था। रास्ते में उन्होंने कालू को शराब पिलाई और फिर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने कालू के शव को सड़क पर फेंक दिया और उसके ऊपर कार चढ़ा दी, ताकि यह दुर्घटना का रूप ले ले। इस मामले में पुलिस ने मृतक कालू की पत्नी कांता, उसकी बहन कमला और उसके प्रेमी दिनेश को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ेंः-Himachal Pradesh: फिर शुरू होगा बर्फबारी का दौर, अभी भी 300 सड़कें बंद
Rajasthan: बीमा राशि हड़पने की साजिश
पुलिस के अनुसार दिनेश ने कालू की हत्या के लिए अपने साथियों की मदद ली थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि कालू की पत्नी और बहन ने उसकी बीमा राशि हड़पने के लिए यह साजिश रची थी। उन्होंने कालू को शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी और फिर उसकी लाश सड़क पर फेंक दी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उन पर हत्या और साजिश का आरोप लगाया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)