Amethi News : अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को 1,20,461 मतों से हरा दिया है। किशोरी लाल शर्मा को 4,05,161 मत मिले हैं, जबकि स्मृति ईरानी को 2 लाख 84 हजार 700 मत मिले हैं। अब जिले में चर्चा शुरू हो गई है कि किशोरी लाल जीत गए हैं। हालांकि चुनाव आयोग की ओर से अभी जीत की पुष्टि नहीं की गई है।
प्रियंका ने ट्वीट कर दिया भाई का दर्जा
कांग्रेस किशोरी लाल शर्मा ने यह भी कहा कि जब तक मतगणना पूरी नहीं हो जाती, मैं खुद को विजेता नहीं मानता। यह अमेठी की जनता और गांधी परिवार दोनों की जीत है। मैं कांग्रेस पार्टी का आम कार्यकर्ता हूं। जिस तरह से राहुल और प्रियंका तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे मेरे लिए आए और बैठकें की, उससे मेरा मनोबल बढ़ा है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अगर मैं जीता तो यह यहां की जनता और गांधी परिवार की जीत है। ट्वीट पर किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि यह प्रियंका और राहुल की महानता है। उन्होंने मुझे भाई का दर्जा दिया है। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैंने राजीव जी से बहुत कुछ सीखा है। मैं लगातार इस परिवार के साथ रहा हूं। मैंने यहां ईमानदारी से काम किया है।
यह भी पढ़ेंः-बड़ी हार की कगार पर स्मृति ईरानी, कांग्रेस के किशोरी लाल की जीत तय
अमेठी की जनता का धन्यवाद
मेरा काम और गांधी परिवार का भरोसा और यहां की जनता का गठबंधन, ये सारी मेहनत रंग लाई है। गठबंधन के लोगों ने बहुत अच्छा काम किया है। मैं राजनीति में कभी बदले की बात नहीं करता। ये मेरा जवाब नहीं कार्यकर्ताओं का जवाब है। ये अमेठी की जनता का जवाब है। जब मैं यहां आया तो मेरे सामने कोई चुनौती नहीं थी। मैं 40 साल से अमेठी की जनता के बीच हूं। उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता ने मेरा दिल खोलकर स्वागत किया, जिसकी वजह से मैं ये कर पाया हूं। अमेठी की जनता मुझे मौका दे रही है, अब मैं अमेठी की जनता का प्रतिनिधित्व करूंगा। अच्छे से और पूरी ईमानदारी से करूंगा, यहां की जनता को लगेगा कि उन्होंने अपना सांसद चुना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)