Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलSL vs PAK: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम...

SL vs PAK: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम घोषित, इस तूफानी गेंदबाज की हुई वापसी

SL vs PAK

इस्लामाबादः पाकिस्तान (Pakistan) ने श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी लंबे समय बाद टीम की वापसी हुई है। अफरीदी ने अपनी अंतिम टेस्ट जुलाई 2022 में श्रीलंका के खिलाफ सबसे खेला था। इस मैच में शाहीन अफरीदी को घुटने में चोट लगी थी।

पाकिस्तान (Pakistan) ने टीम में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा और ऑलराउंडर आमिर जमाल को भी शामिल किया है। टीम का नेतृत्व बाबर आजम करेंगे। पीसीबी की ओर से जारी बयान में शाहीन ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर कहा, ‘मैं एक साल बाद पाकिस्तान टेस्ट टीम में वापसी को लेकर काफी उत्साहित हूं. मैंने टेस्ट क्रिकेट को काफी मिस किया है और इससे दूर रहना मेरे लिए मुश्किल है. यह प्रारूप।” था।”

ये भी पढ़ें..BAN vs AFG: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, अफगानिस्तान को 546 रनों से हराकर दर्ज की सबसे बड़ी जीत

शाहीन ने कहा, “श्रीलंका में लगी चोट के कारण पूरे घरेलू सत्र से बाहर रहने के बाद, मैं उसी देश में शानदार वापसी करने और टेस्ट क्रिकेट में शतक पूरा करने के लिए उत्सुक हूं।” शाहीन के नाम फिलहाल 25 टेस्ट में 24.86 की औसत से 99 विकेट हैं। पाकिस्तान (Pakistan) की टीम 3 जुलाई को कराची में 9 जुलाई को अपने निर्धारित प्रस्थान से पहले की तैयारियों के लिए इकट्ठा होगी, साथ ही दौरे के कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है। दो टेस्ट मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​के चक्र का हिस्सा हैं।

पाकिस्तानी टीम-

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान और विकेटकीपर), अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक,आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा ,मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन अफरीदी, शान मसूद और सऊद शकील।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें