मुंबई: बुलढाणा जिले में समृद्धि हाईवे पर मेहकर के पास रविवार सुबह डिवाइडर से टकराकर एक कार पलट गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य सात लोग घायल हो गए हैं। घायलों काे मेहकर शासकीय अस्पताल में जाया गया है।
ये भी पढ़ें..Satish Kaushik की मौत मामले में चौंकाने वाला खुलासा, 15 करोड़ के लेनदेन पर हुआ था झगड़ा
घटना में सात घायलों का इलाज मेहकर शासकीय अस्पताल में हो रहा है। इस घटना में अभी तक मृतकों तथा घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी मिलते ही मेहकर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)