Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशBihar: सोन नदी में डूबे छह बच्चों के मिले शव, एक की...

Bihar: सोन नदी में डूबे छह बच्चों के मिले शव, एक की अभी भी तलाश

Bihar: बिहार के रोहतास जिले में रविवार को रोहतास थाना क्षेत्र के तुम्बा गांव में एक ही परिवार के छह बच्चों की डूबने से मौत हो गई है, जबकि एक अन्य बच्चे की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, जिले के रोहतास थाना क्षेत्र के तुम्बा गांव के समीप सोन नदी में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के छह किशोर और एक किशोरी तथा रिश्तेदार डूब गए।

दो बच्चों की चल रही थी सांसे

सूचना मिलने पर जनप्रतिनिधि और प्रशासन तत्काल सोन तट पर पहुंचे। दो बच्चों की सांस चल रही थी। प्रखंड विकास पदाधिकारी बबलू कुमार और अंचलाधिकारी सिबू की पहल पर उन्हें तत्काल एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोहतास भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

बचाने में धीरे-धीरे सभी गहरे पानी में चल गए

डूबे किशोरों में अभय कुमार (10), विवेक कुमार (12), राजू कुमार (12) सभी तुम्बा के निवासी हैं, जबकि उनके रिश्तेदार पवन कुमार (07), नव्या कुमारी (13), निधि कुमारी (12) और गुनगुन कुमारी (08) वर्ष झारखंड के रांची के निवासी हैं। सभी अपने परिवार और कुछ अन्य बच्चों के साथ सोन नदी में स्नान करने गए थे। एक व्यक्ति का पैर फिसल गया और उसे बचाने के लिए सभी धीरे-धीरे नदी के गहरे पानी में चले गए। तीन किशोर किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकल आए।

यह भी पढ़ेंः-भड़काऊ नारे लगाने वालों पर हरिद्वार पुलिस का एक्शन, अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पूर्व विधायक ने की मुआवजा देने की मांग

बाकी सात पानी में डूब गए। इनमें से दो लड़के, दो लड़कियां और रांची के अभय समेत छह के शव नदी किनारे से बरामद कर लिए गए हैं। एक की तलाश अभी भी जारी है। अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष निकुंज भूषण घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं। पूर्व विधायक ललन पासवान ने जिलाधिकारी को सूचना देकर सभी के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। कई जनप्रतिनिधि भी घटना स्थल पर मौजूद हैं और शवों को खोजने में गोताखोरों की मदद कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले बिहार के औरंगाबाद में मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशहा गांव और बारुण क्षेत्र के इटहट गांव के आहर में डूबने से आठ बच्चों की मौत हो गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें