Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डबेहद शानदार है siddharth-kiara का वेडिंग डेस्टिनेशन, तस्वीरों में देखिये सूर्यगढ़ पैलेस

बेहद शानदार है siddharth-kiara का वेडिंग डेस्टिनेशन, तस्वीरों में देखिये सूर्यगढ़ पैलेस

SURYAGARH

नई दिल्लीः बाॅलीवुड के सबसे चहेती जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उन्होंने अपने इस दिन को खास बनाने के लिए राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस को चुना है। राजस्थान का यह शानदार पैलेस कई सेलेब्स की पसंद बन चुका है। यहां जाह्नवी कपूर से लेकर नेहा शर्मा भी फोटोशूट करवा चुकी हैं। इस पैलेस की खूबसूरती को देखकर नजर हटाना मुश्किल हो जायेगा। आइये देखते हैं इस पैलेस की कुछ बेहतरीन तस्वीरें –

SURYAGARH

देश के टाॅप वेडिंग डेस्टिनेशंस में शामिल है सूर्यगढ़ पैलेस। यहां लगभग 10 किलोमीटर के आसपास के क्षेत्र में आबादी नहीं है। सूर्यगढ़ लगभग 65 एकड़ में बना है। रात में यह सोने की तरह जगमगाता है, जो बेहद आकर्षक दिखता है।

SURYAGAR

इस महल में दो बड़ी हवेलियां भी हैं। शाही अंदाज के लिए यहां के पत्थरों पर खूबसूरत नक्काशी की गई है। पैलेस के चारों तरफ सुंदर बगीचे, खुली जगह और लोक कलाकार दिख जायेंगे, जो अपने मेहमानों के लिए गीत गाते हैं।

SURYAGARH

पैलेस में 84 कमरे, 92 बेडरूम, एक कृत्रिम झील, दो बड़े बगीचे, दो बड़े रेस्टोरेंट, मिनी जू, पांच बड़े विला, जिम, इनडोर स्विमिंग पूल, बार, इनडोर गेम्स व एक ऑर्गेनिक गार्डन भी है।

SURYAGARH

होटल सूर्यगढ़ में रहने का एक दिन का किराया 20 हजार से शुरू होता है, जिसकी कीमत सुविधाओं के साथ बढ़ती जाती हैं। यहां आपको रूम की बुकिंग के लिए तीन कैटेगरी मिलेंगी। इसमें अधिकतम 2 लाख रुपये तक है।

सूर्यगढ़ में कमरों की पहली कैटेगरी है बेस कैटेगरी। इसमें फोर्ट रूम, पवेलियन व हेरिटेज शामिल हैं।

SURYAGARH

दूसरी कैटेगरी में लक्जरी, सिग्नेचर व सूर्यगढ़ सुइट हैं। वहीं तीसरी कैटेगरी में 5 विला हैं, जिनमें 2 थार हवेली व 3 जैसेलमेर हवेली के नाम पर हैं।

SURYAGARH-palace

बता दें कि यहां अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग हो चुकी है। इसके अलावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जैरेड कुशनर यहां एक शादी में शामिल होने आये थे।

ये भी पढ़ें..Nussrat Jahan के बोल्ड लुक को देख फैंस ने दांतो तले दबाई अंगुलियां

SURYAGARH-palace

शहर से लगभग 16 किमी दूर स्थित है सूर्यगढ़ पैलेस। इसे 2010 में जयपुर के व्यवसायी ने बनवाया था।

SURYAGARH-palace

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें