रायपुर (Chhattisgarh): अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भगवान राम के लिए बनाए जाने वाले विशेष प्रसाद में छत्तीसगढ़ के चावल का उपयोग किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा कि सभी राइस मिलर्स ने पूरे राज्य से 300 टन अच्छी गुणवत्ता वाला चावल इकट्ठा किया है, जिसे 28 दिसंबर को अयोध्या भेजा जाएगा। इसका इस्तेमाल वहां प्रसाद में किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य से करीब 300 टन चावल अयोध्या ले जाया जाएगा। सीएम विष्णुदेव साय इस बड़ी खेप को अयोध्या भेजेंगे।
राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर छत्तीसगढ़ में काफी उत्साह है। 15 से ज्यादा अच्छी किस्म के चावल ट्रकों के जरिए भेजे जाएंगे।
ये भी पढ़ें..Ayodhya Airport: अब दून से सीधे राम नगरी अयोध्या पहुंचना होगा आसान
30 दिसंबर को होगी Pran Pratishtha की ग्रैंड रिहर्सल
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का अभिषेक अब ठीक एक महीने बाद है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 22 जनवरी 2024 को होने वाले विशाल कार्यक्रम का ‘ग्रैंड रिहर्सल’ करने जा रही है। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री की मौजूदगी में अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के मौके पर नरेंद्र मोदी, अयोध्या की सजावट की व्यवस्था बिल्कुल वैसी ही होगी जैसी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए की जाएगी। इसलिए 30 दिसंबर की तैयारियों को 22 जनवरी की ग्रैंड रिहर्सल माना जा रहा है।