Uttrakhand: उत्तराखंड के प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजेश रस्तौगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज यानी 15 दिसंबर को जिला मुख्यालय में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएल शाह के जरिए सीएम पुष्कर सिंह धामी के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में देहरादून एयरपोर्ट से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या के बीच सीधी हवाई यात्रा सेवा शुरू किए जाने को लेकर मांग की गई हैं।
Uttrakhand: सरकार का बड़ा एक्शन, 15 अवैध मजारों पर चला बुलडोजर
दून से अयोध्या पहुंचना होगा आसान
इस दौरान राजेश रस्तौगी ने अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि, जनवरी 2024 से दिल्ली से अयोध्या व अहमदाबाद से अयोध्या के बीच एयर यातायात जनवरी के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगा। 5 जनवरी 2024 को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद 6 जनवरी 2024 से अहमदाबाद से अयोध्या व दिल्ली से अयोध्या के बीच हवाई यात्रा शुरू हो जाएगी।
Uttrakhand Accident: पास देने के चक्कर में मौत के रास्ते पर चला गया बस ड्राइवर, पलक झपकते ही…
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि, उत्तराखंड राज्य में भगवान श्री राम के भक्तों की संख्या बहुत ज्यादा है। इसलिए देहरादून से अयोध्या के बीच हवाई यात्रा शुरू कराया जाना राज्य हित में जरूरी है। उन्होंने कहा कि, वैसे भी 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हो रही है, उससे पहले विमान सेवा प्रारंभ होती है तो राज्य के लोगों को भगवान का दर्शन करने में काफी आनंददायक होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)