JSSC News: झारखंड में सरकारी नौकरी की परीक्षाएं बार-बार स्थगित होने से नाराज छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार को रांची में राज्य भर से बड़ी संख्या में जुटे छात्रों ने नामकुम स्थित झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया।
छात्र ने की आत्मदाह की कोशिश
इस दौरान एक छात्र ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया। जेएसएससी द्वारा झारखंड सामान्य स्नातक अर्हता संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को बार-बार स्थगित किये जाने से छात्र सबसे ज्यादा नाखुश था। छात्रों का कहना है कि जेएसएससी की विफलता के कारण आठ साल बाद भी परीक्षा नहीं हो पा रही है। झारखंड सामान्य स्नातक अर्हता संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया पिछले आठ वर्षों से चल रही है। इसके लिए चार बार आवेदन आमंत्रित किए गए और सात बार परीक्षा की तारीखें स्थगित की गईं। अब नई तारीखें 21 और 28 जनवरी घोषित की गई हैं। छात्रों की मानें तो यह परीक्षा भी नहीं कराई जाएगी क्योंकि एक अन्य परीक्षा के कारण इसे भी स्थगित करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें-अजीत कुमार बने AICF के अंतरिम सचिव, SC के आदेश के बाद खाली था पद
16-17 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी परीक्षा
बताया गया कि कई अन्य परीक्षाओं के नाम पर भी इसी तरह का मजाक उड़ाया जा रहा है। प्रदर्शनकारी छात्र झारखंड राज्य छात्र संघ के बैनर तले जुटे थे। इनका नेतृत्व छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो और मनोज आदि ने किया। जेएसएससी झारखंड सामान्य स्नातक अर्हता प्राप्त संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 16 और 17 दिसंबर 2023 को निर्धारित थी। इसके स्थगित होने की सूचना 11 दिसंबर की रात जारी की गई। बार-बार परीक्षा फॉर्म भरने और परीक्षा के लिए तारीख पर तारीख तय करने से छात्र परेशान हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)