Home उत्तराखंड Uttrakhand: सरकार का बड़ा एक्शन, 15 अवैध मजारों पर चला बुलडोजर

Uttrakhand: सरकार का बड़ा एक्शन, 15 अवैध मजारों पर चला बुलडोजर

uttarakhand- Illegal-mazar-

देहरादूनः उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार का अवैध मजारों के खिलाफ लगातार बुलडोजर गरज रहा है।। मंगलवार को 15 अवैध मजारों को ध्वस्त कर दिया गया। वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर ये मजारें बनाई गई थीं। सीएम धामी ने पिछले एक महीने से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनी कब्रों को हटाने का अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद अब वन विभाग ने अवैध कब्रों को तोड़कर उनका मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक अब तक 230 अवैध कब्रों की पूरी तरह से सफाई की जा चुकी है। खास बात यह है कि इनमें कोई इंसान या अन्य अवशेष नहीं मिले हैं।

ये भी पढ़ें..Karnataka Elections: कांग्रेस के चुनावी वादे पर गरमाई सियासत, जगह-जगह लगे ‘मैं हूं बजरंगी’ के पोस्टर

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गढ़वाल के कालसी वन प्रमंडल में पांच अवैध कब्रों को तोड़ा गया है, हरिद्वार के श्यामपुर वन परिक्षेत्र में पांच अवैध कब्रों को बुलडोजर से साफ किया गया है। रुद्रप्रयाग वन प्रमंडल में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सड़क किनारे बने एक मकबरे को भी तोड़ा गया है। तराई व रामनगर वन प्रमंडल में अतिक्रमण कर चार मकबरे बनवाए थे, जिनमें टीन शेड बनाकर झाड़-फूंक का धंधा चल रहा था। वनकर्मियों ने दो दिन पहले वहां मौजूद खादिम लोगों से अपना सामान हटाने को कहा था। खादिम अपना सामान लेकर चलता रहा, जिसके बाद फॉरेस्ट की स्पेशल टास्क फोर्स ने बुलडोजर से इन अवैध मकबरों को ढहा दिया।

सीएम धामी ने इस मामले पर कहा कि मजार जिहाद के खिलाफ हमारा अभियान जारी है. देवभूमि के सनातन स्वरूप को बनाए रखना हमारा पहला दायित्व है। हम तुष्टीकरण नहीं कर रहे, हम सरकारी जमीनों से अवैध निर्माण हटा रहे हैं। धामी सरकार द्वारा वनों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए तैनात किए गए नोडल IFS अधिकारी डॉ पराग मधुकर धकाते ने बताया कि सीएम धामी के निदेशरें के तहत अब तक 230 अवैध मजारें हटा दी गई हैं और चालीस हेक्टेयर से ज्यादा वन भूमि से अतिक्रमण भी हटा दिया गया है। अभियान अभी जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version