Home उत्तर प्रदेश यूपी संस्कृत बोर्ड परीक्षाः बालकों ने मारी बाजी, 10वीं में आदित्य तो...

यूपी संस्कृत बोर्ड परीक्षाः बालकों ने मारी बाजी, 10वीं में आदित्य तो 12वीं में इरफान ने किया टॉप

up-sanskrit-exam-board

लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने बुधवार को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। संस्कृत बोर्ड की परीक्षा में बालकों ने बाजी मारी है। बालकों ने बालिकाओं को मात देकर अव्वल स्थान प्राप्त करने में सफल रहे हैं। जारी परिणाम के मुताबिक बलिया जनपद के आदित्य सिंह ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्हें 92.50 फीसदी अंक मिले हैं।

वहीं माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद बोर्ड ने इंटर की परीक्षा में चंदौली जनपद के इरफान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इरफान ने कुल 82.71 प्रतिशत अंक हासिल किया है। उनके टॉप आने पर जहां परिजनों में खुशी है तो वहीं बोर्ड ने भी छात्र की मेहनत को सराहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद बोर्ड संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा भगवती सिंह व परिषद के सचिव राधा कृष्ण तिवारी हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम जारी किया।

ये भी पढ़ें..UP Nikay Chunav 2023: लखनऊ में पहले चरण का मतदान कल,…

परिणाम घोषित करते हुए उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार संस्कृत बोर्ड की परीक्षा में कक्षा नौ में 3885 अनुत्तीर्ण, कक्षा 10 में 1542 अनुत्तीर्ण, कक्षा 11 में 2041, कक्षा 12 में 1495 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। जबकि नौवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 64545 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें कुल 55,582 परीक्षार्थियों ने सफलता अर्जित की है। सचिव राधा कृष्ण तिवारी ने बताया कि यह परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च को खत्म हुई थी। मूल्यांकन कार्य 28 मार्च से शुरू किया गया और आठ अप्रैल तक चला। उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को उन्होंने बधाई दी तो वहीं बोर्ड के सभी कर्मियों की सराहना की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version