Home अन्य महाकुम्भ 2025 Maha Kumbh 2025 :अमृत स्नान पर श्रद्धालुओं पर हुई पुष्प वर्षा, हर...

Maha Kumbh 2025 :अमृत स्नान पर श्रद्धालुओं पर हुई पुष्प वर्षा, हर हर महादेव से गूंजा आसमान

maha-kumbh-2025-flowers-were-showered-on-the-devotees-during-amrit-snan

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान मकर संक्रांति के दिन मंगलवार को संगम तट पर डुबकी लगाने पहुंचे करोड़ों श्रद्धालुओं पर योगी सरकार ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। हेलीकॉप्टर से सभी घाटों और अखाड़ों पर स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा देख संगम तट पर मौजूद श्रद्धालु अभिभूत हो गए और जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे लगाने लगे।

Maha Kumbh 2025 : पहले से की गई थी तैयारी

योगी सरकार के निर्देश पर उद्यान विभाग महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की तैयारी काफी दिनों से कर रहा था। इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों का विशेष इंतजाम किया गया था। महाकुंभ के सभी स्नान पर्वों पर पुष्प वर्षा की तैयारी की गई है। प्रत्येक स्नान पर्व पर करीब 20 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियां बरसाने की तैयारी है, जिसमें पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा स्नान पर सोमवार को श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई गईं, जबकि दूसरे दिन यानी मंगलवार को मकर संक्रांति पर अमृत स्नान के दौरान पुष्प वर्षा से श्रद्धालु अभिभूत हो गए। ज्ञात हो कि उद्यान विभाग ने पहले दो दिनों के लिए पर्याप्त फूलों की व्यवस्था कर ली है। इन दो दिनों के लिए उद्यान विभाग ने 40 क्विंटल से अधिक गुलाब के फूलों का स्टॉक कर लिया था।

यह भी पढ़ेंः-Mahakumbh 2025: उमा भारती ने संगम स्नान को बताया आध्यात्मिकता का संदेश , कुशल प्रबंधन की सराहना की

योगी सरकार हर तरह से तैयार

बता दें कि महाकुंभ 2025 को लेकर योगी सरकार बहुत पहले से तैयारी में जुट गई थी। इस बार महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। जिसमें कई विदेश श्रद्धालु भी हिस्सा लेने वाले हैं। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हर तरह की तैयारी पूरी कर ली है। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए सीएम ने योगी सख्त निर्देश दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version