Delhi Elections: दिल्ली विधानस चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और CM आतिशी (CM Atishi) ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाईं। बताया जा रहा है कि देरी की वजह से सीएम आतिशी ने आज अपना नामांकन दाखिल नहीं किया। अब वह मकर संक्रांति के दिन यानी 14 जनवरी को पर्चा दाखिल करेंगी। आतिशी ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने से पहले दिल्ली में एक रोड किया।
Delhi Elections: इसलिए नामांक दाखिल नहीं कर पाई आतिशी
दरअसल कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने से सीएम आतिशी (CM Atishi) ने रोड शो किया और फिर शाम को अरविंद केजरीवाल के साथ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने पहुंच गईं। इन वजहों से वह आज तय समय में नामांकन दाखिल नहीं कर पाईं। अपनी शक्ति प्रदर्शन रैली शुरू करने से पहले आप नेता आतिशी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के साथ गिरि नगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु गोविंद साहिब में मत्था टेका। इससे पहले वह मां काली को समर्पित कालकाजी मंदिर पहुंचीं और पूजा-अर्चना कर अपने चुनाव अभियान के लिए आशीर्वाद मांगा।
आतिशी को बिधूड़ी और अलका लांबा से कड़ी टक्कर
बता दें कि कालकाजी विधानसभा सीट पर आतिशी का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से होगा। सीएम आप उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने से पहले यहां पहुंचीं। इससे पहले आतिशी ने सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, “आज मैं अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हूं। मैं कालकाजी मंदिर जाकर कालका माई का आशीर्वाद लूंगी। फिर गिरी नगर गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद नामांकन रैली की शुरुआत करूंगी। पिछले 5 सालों में मुझे कालकाजी के अपने परिवार से बहुत प्यार मिला है।” मुझे पूरा विश्वास है कि उनका आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा।
ये भी पढ़ेंः- CM नीतीश ने समस्तीपुर दी को बड़ी सौगात, 500 करोड़ की योजनाओं की रखी आधारशिला
Delhi Elections: 5 फरवरी को होगा मतदान
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पिछले शुक्रवार से ही शुरू हो गई थी। पहले दिन गुरुवार को 9 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इसमें राइट टू रिकॉल पार्टी के 6 उम्मीदवारों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। दिल्ली में 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से शुक्रवार 10 जनवरी को अधिसूचना भी जारी कर दी गई। अधिसूचना के साथ ही चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नामांकन भी शुरू हो गया है।