Home अन्य Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सक्रिय सभी सुरक्षा एजेंसियां ,...

Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सक्रिय सभी सुरक्षा एजेंसियां , CCTV से की जा रही निगरानी

mahakumbh-2025

Mahakumbh 2025 : महाकुम्भ 2025 के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है। मेला क्षेत्र के चप्पे पर सुरक्षा के लिए एजेंसियां सक्रिय है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ राजेश द्विवेदी कहना है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगातार आ रहें है। घाट भरे हुए हैं और स्नान शांतिपूर्ण चल रहा है। हम मेला क्षेत्र में सक्रिय सीसीटीवी कैमरे से नजर रखें हुए है। हर चीज पर कड़ी निगरानी की जा रही है।

श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम     

बता दें, संगम की रेती पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। श्रद्धालुओं के आगमन एवं स्नान के बाद प्रस्थान मार्ग पर सभी मार्गो पर पुलिस बल एवं पीएसी तैनात की गई है। इसके साथ ही त्रिवेणी में बने सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हर पल गंगा में तैनात जल पुलिस के जवान गहरे पानी में जाने से लगातार आगाह कर रहें है।

सक्रियता के साथ जुटें खोया पाया केन्द्र के कर्मचारी

पौष पूर्णिमा का स्नान शुरू होने के बाद से लगातार सीसीटीवी कैमरे से निगरानी जारी है। श्रद्धालुओं की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। अपनों से बिछड़ने वाले श्रद्धालुओं को उनके परिजनों तक पहुंचाने के लिए खोया पाया केंद्र के कर्मचारी अपने कार्य में लगे हुए है।

ये भी पढ़ें: MahaKumbh 2025: आस्था के महाकुंभ का भव्य शुभारंभ, नोट करें सभी शाही स्नानों की डेट

Mahakumbh 2025  : चप्पे- चप्पे पर पुलिस बस की तैनाती   

कुम्भ मेला एसएसपी कहना है कि, सुरक्षा से संबंधित एलआइयू, एटीएस, एसटीएफ, पीएसी, घुड़सवार पुलिस, एनएसजी कमांडो, घाटो पर सादे वेश में भी पुलिसकर्मी हर पल की खबरे ले रहें है। महिला पुलिसकर्मी भी वर्दी व बेदर्दी में सक्रिय है। महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा को लेकर सक्रियता से काम कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version