Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डSanjay Raut: 16 घंटे लंबी पूछताछ के बाद शिवसेना नेता संजय राउत...

Sanjay Raut: 16 घंटे लंबी पूछताछ के बाद शिवसेना नेता संजय राउत गिरफ्तार

मुंबईः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार देर रात 12 बजकर 38 मिनट पर तकरीबन 16 घंटे लंबी पूछताछ के बाद शिवसेना नेता संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया है। पत्रा चॉल में 1,034 करोड़ के कथित घोटाले के साथ उनके घर में मिले 11.50 लाख रुपये का हिसाब नहीं देने पर यह गिरफ्तारी की गई है। ईडी की टीम सोमवार सुबह 10 बजे संजय राउत को जेजे अस्पताल मेडिकल में ले जाने तथा उसके बाद तकरीबन 12 बजे मुंबई के विशेष कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़ें..CWG 2022 : अचिंता शुली ने भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड, पुरुषों के 73 किग्रा वेटलिफ्टिंग में जीता स्वर्ण पदक

जानकारी के अनुसार गोरेगांव में हुए पत्रा चॉल घोटाले में पूछताछ के लिए ईडी की टीम ने संजय राउत को 27 जुलाई को दूसरी बार समन जारी कर बुलाया था। लेकिन संसद सत्र शुरू होने की वजह से वे अतिरिक्त समय मांग रहे थे। इसी वजह से ईडी की टीम ने रविवार सुबह तकरीबन सात बजे संजय राउत के भांडुप स्थित निवास पर जाकर पूछताछ शुरु किया था। इसी दौरान घर की तलाशी में ईडी की टीम ने उनके घर से 11.50 लाख रुपये नकदी भी बरामद किया।

भांडुप में संजय राउत से 9 घंटे तक पूछताछ के बाद ईडी संजय राऊत को हिरासत में लेकर दक्षिण मुंबई स्थित अपने दफ्तर लाई। दफ्तर में दिल्ली से आए ईडी के संयुक्त निदेशक सत्यव्रत कुमार मौजूद थे। ईडी की टीम ने संजय राउत से रविवार शाम साढ़े 5 बजे से देर रात 12 बजकर 30 मिनट तक लंबी पूछताछ की , इसके बाद जांच में सहयोग न करने पर 12 बजकर 38 मिनट पर गिरफ्तार कर लिया। संजय राउत की गिरफ्तारी के मेमो पर ईडी के संयुक्त निदेशक सत्यव्रत कुमार ने हस्ताक्षर किया है। इसके बाद संजय राउत को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी ईडी कार्यालय के बाहर मौजूद उनके भाई सुनील राउत को दी गई और संजय राउत से संबंधित अन्य दस्तावेज व कपड़े आदि दिए जाने के लिए कहा।

सुनील राउत ने बताया कि संजय राउत की आवाज दबाने के लिए तथा शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को कमजोर करने के लिए संजय राउत को भाजपा के इशारे पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, बाल गंगाधर तिलक, वीर सावरकर अगर जेल जाने से डरते तो न्याय की लड़ाई नहीं लड़ सकते थे। शिवसेना इस गिरफ्तारी से डरने वाली नहीं है और लड़ाई तेज करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें