CWG 2022: राष्ट्रपति और PM मोदी ने अंचिता शुली को स्वर्णिम सफलता पर दी बधाई

अचिंता शुली

नई दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स के भारोत्तोलन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले अचिंता शुली को इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी। बता दें कि अचिंता शुली ने पुरुषों के 73 किग्रा भार वर्ग में नये रिकॉर्ड के साथ देश को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया । पश्चिम बंगाल के 21 वर्ष के शुली ने स्नैच में 143 किलो वजन उठाया जो राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड हैं । उन्होंने क्लीन एवं जर्क में 170 किलो समेत कुल 313 किलो वजन उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड अपने नाम किया ।

ये भी पढ़ें..CWG 2022 : अचिंता शुली ने भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड, पुरुषों के 73 किग्रा वेटलिफ्टिंग में जीता स्वर्ण पदक

राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी ने दी बधाई

राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट संदेश में कहा, अचिंता शुली ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतकर और तिरंगा फहराकर भारत को गौरवान्वित किया है। आपने तुरंत एक प्रयास में विफलता पर काबू पा लिया और लाइन अप में शीर्ष पर पहुंच गए। आप वो चैंपियन हैं जिसने इतिहास रचा है। हार्दिक बधाई!

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, खुशी है कि प्रतिभाशाली अचिंता शुली ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है। वह अपने शांत स्वभाव और तप के लिए जाने जाते हैं। इस खास उपलब्धि के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं। इसके अलावा पीएम मोदी ने अंचिता के साथ अपनी बातचीत को साझा करते हुए कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए हमारे दल के रवाना होने से पहले उन्होंने अचिंता शुली के साथ बातचीत की थी। हमने उनकी मां और भाई से मिले समर्थन पर चर्चा की थी। मैं यह भी आशा करता हूं कि अब उन्हें एक फिल्म देखने का समय मिल गया है जब एक पदक जीता गया है।

भारत को दियाया छठा पदक

भारत ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 6 मेडल जीते हैं और सभी पदक वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं। भारत ने अब तक तीन गोल्ड मेडल, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। यह कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में वेटलिफ्टिंग में भारत का 131वां पदक है। भारत से ज्यादा पदक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। अजिंत शुली से पहले 30 जुलाई (शनिवार) को संकेत महादेव सरगर ने पुरुषों के 55 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। उसके बाद गुरुराजा पुजारी ने 61 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। हीं, ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने 49 और भारत की युवा सनसनी जेरेमी लालरिनुंगा ने 67 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)