खेल Featured टॉप न्यूज़

CWG 2022 : अचिंता शुली ने भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड, पुरुषों के 73 किग्रा वेटलिफ्टिंग में जीता स्वर्ण पदक

Achinta-Shuli

बर्मिघमः भारतीय युवा वेटलिफ्टर 20 साल के अचिंत शुली (Achinta Shuli) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में इतिहास रच दिया है। अचिंत ने वेटलिफ्टिंग में पुरुषों के 73 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का तीसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले मीबामाई चानू व जेरेमी लालरिननुंगा ने गोल्ड जीतकर तिरंगे का मान बढ़ाया था। भारत के 20 वर्षीय भारोत्तोलक अचिंता शुली ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में पुरुषों के 73 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर बर्मिघम के एनईसी हॉल नंबर 1 में कुल 313 किग्रा का नया खेल रिकॉर्ड हासिल किया।

ये भी पढ़ें..Ujjain: नागपंचमी पर खुलेंगे नागचंद्रश्वर मंदिर के कपाट, दर्शन करने जुटेंगे श्रद्धालु

अचिंत (Achinta Shuli) ने स्नैच में 143 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 170 किग्रा भार उठाकर मलेशिया के एरी हिदायत मुहम्मद से आगे निकल गए। उन्होंने कुल 303 किग्रा के साथ रजत पदक जीता, जबकि कनाडा के एस। डार्सिग्नी ने कुल 298 किग्रा के साथ कांस्य पदक जीता। शुली का स्वर्ण यहां 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का तीसरा और भारोत्तोलन में आने वाला कुल छठा पदक है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले की 20 वर्षीय पूर्व दर्जी शेउली 73 किग्रा में पसंदीदा थी और उसने 143 किग्रा भार उठाकर स्नैच वर्ग से ही बढ़त बना ली। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने अपने पहले प्रयास में 165 किग्रा के साथ शुरुआत की, जिसने उन्हें मलेशियाई से 1 किग्रा आगे रखा।

भारतीय युवा खिलाड़ी अपने दूसरे प्रयास में 170 किग्रा भार उठाने में विफल रहा और तीसरे प्रयास में उसने अपना कुल 313 किग्रा वजन उठाया, जो राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड है। मलेशिया के मुहम्मद ने भारतीय को पछाड़ने के लिए 175 किग्रा भार उठाने का एक हताश, लेकिन निर्थक प्रयास किया, लेकिन दो प्रयासों में सफल नहीं हुए, जिससे शुली को स्वर्ण पदक मिला।

भारत ने जीता छठा पदक

भारत ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 6 मेडल जीते हैं और सभी पदक वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं। भारत ने अब तक तीन गोल्ड मेडल, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। यह कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में वेटलिफ्टिंग में भारत का 131वां पदक है। भारत से ज्यादा पदक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। अजिंत शुली से पहले 30 जुलाई (शनिवार) को संकेत महादेव सरगर ने पुरुषों के 55 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। उसके बाद गुरुराजा पुजारी ने 61 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। हीं, ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने 49 और भारत की युवा सनसनी जेरेमी लालरिनुंगा ने 67 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)