शिवपुरी : आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष एवं सिंगरौली की मेयर रानी अग्रवाल शुक्रवार को शिवपुरी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल से पत्रकारों ने पूछा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने बंगले की मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. रानी अग्रवाल इस सवाल का सीधा जवाब देने से बचती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का बंगला सरकारी बंगला है, इसकी उन्होंने कोई रजिस्ट्री नहीं कराई है. सीधा जवाब देने की वजह यह थी कि मध्य प्रदेश में बीजेपी के कई नेताओं ने भ्रष्टाचार के पैसे से महल बनवाए हैं. रानी अग्रवाल सीएम केजरीवाल के सवाल को टालती नजर आईं.
सिंधिया परिवार के निशाने पर
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने भी अप्रत्यक्ष रूप से सिंधिया परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शिवपुरी में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। पिछले कई सालों से विधायक और सांसद एक ही परिवार से हैं। यहां सामंतवाद और परिवारवाद हावी है। शिवपुरी में सड़क नहीं है, पानी की व्यवस्था नहीं है। भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सीवर परियोजना सहित अन्य योजनाएं वर्षों से लंबित हैं।
यह भी पढ़ें-केजरीवाल के खिलाफ BJP का ‘झूठा कहीं का कैम्पेन, जानें क्या कहा वीरेन्द्र सचदेवा ने
आम आदमी पार्टी की तरफ देख रहे हैं लोग-
आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। जनता भ्रष्टाचार से परेशान है। यहां कई साल से बीजेपी की सरकार है। अब लोग आम आदमी पार्टी की ओर देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस 70 साल से इस देश पर शासन कर रहे हैं, फिर भी जनता के लिए कोई सुविधा नहीं है। शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं नहीं हैं। देश में किसान परेशान हैं। बहनों की सुरक्षा को लेकर यहां कोई काम नहीं किया गया।
पीएम मोदी पर निशाना-
प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से डरते हैं, इसलिए वह ईडी और सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. रानी अग्रवाल ने कहा कि हमारे नेता केजरीवाल ने जब मोदी के कामकाज पर सवाल उठाया तो उन्होंने ईडी और सीबीआई को पीछे कर दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)