उत्तर प्रदेश राजनीति

लोकसभा चुनावः रूठों को मनाने में जुटे शिवपाल, कार्यकर्ताओं में बढ़ा उत्साह

blog_image_660f97d29d6a2

लखनऊः लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी में मचे घमासान और नाराजगी को शांत करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने कमर कस ली है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए उन्होंने खुद आकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बातचीत का रास्ता अपनाया है ताकि समन्वय और सद्भाव कायम किया जा सके।

 इस्तीफा दे चुके नेताओं को मनाया

 समाजवादी पार्टी इन दिनों लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा और कार्यकर्ताओं के बीच चल रहे अंतर्कलह से जूझ रही है। पार्टी की इस अंदरूनी कलह और नाराजगी को दूर करने की कमान संभालने के लिए अब वरिष्ठ नेता और अनुभवी राजनेता शिवपाल यादव आगे आये हैं। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी को संभालने में वह खुद अहम भूमिका निभाने लगे हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक आबिद रजा से की है। आबिद रजा ने चुनाव के दौरान पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को राष्ट्रीय सचिव पद से अपना इस्तीफा भेज दिया था। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात कर उनका इस्तीफा नामंजूर कराया और आबिद रजा को पार्टी हित में काम करने और लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए मना लिया।

 इसी तरह सलीम शेरवानी की नाराजगी दूर करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि चाहे मैं लड़ूं या बेटा, आपको साथ देना होगा। इतना ही नहीं उन्होंने नेता जी और एसपी से पुराने संबंधों का भी हवाला दिया।  इस पर शेरवानी ने भी उनकी बात नहीं काटी और कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव में जी-जान से जुटने के लिए तैयारी तेज कर दी है।

यह भी पढ़ेंः-Arvind Rajbhar: घुटनों पर बैठकर राजभर के बेटे ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मांगी माफी

लगातार बढ़ रही है कलह

गौरतलब है कि इन दिनों सपा में लोकसभा टिकट को लेकर काफी उथल-पुथल मची हुई है। पार्टी प्रत्याशी घोषित होने के बाद बदलव और पार्टी की सहमति के नेताओं द्वारा अलग-अलग नामांकन किया जा रहा है। इस टकराव के चलते चुनाव में सपा को भारी नुकसान होता दिख रहा है। इससे निपटने के लिए खुद शिवपाल यादव आगे आए और चुनाव प्रचार के साथ-साथ अब नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी साधने में जुट गए हैं ताकि चुनाव में बेहतर नतीजे मिल सकें। टिकट कटने और बदलाव के साथ-साथ पार्टी में अंदरूनी कलह से काफी परेशान चल रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब अपने चाचा की कार्यशैली को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)