उत्तर प्रदेश राजनीति Featured

Arvind Rajbhar: घुटनों पर बैठकर राजभर के बेटे ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मांगी माफी

Arvind Rajbhar Viral Video

Arvind Rajbhar Viral Video, मऊः लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के साथ ही उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियां चुनाव प्रचार जुटी हुई है। इस बीच यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर का एक वीडियो सामने आया है। यूपी की घोसी सीट से एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं के पैरों में गिरकर माफी मांग रहे हैं। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये है पूरा मामला

बता दें कि ओमप्रकाश राजभर के मंत्रिमंडल में शामिल होने से पहले उनके बेटे और घोसी सीट से एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी की थी। यह भी आरोप लगाए गए कि टिकट मिलने के बाद भी बीजेपी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है। पार्टी में नाराजगी की भनक लगते ही लखनऊ से लेकर दिल्ली तक के नेताओं ने इसे गंभीरता से लिया। इसके बाद गुरुवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को मऊ के दौरे पर भेजा गया। जहां कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद और समीक्षा बैठक की।

ये भी पढ़ें..मुख्तार अंसारी मौत केस: दो डॉक्‍टरों को नोटिस जारी, जेलर सहित 14 पुलिसकर्मियों से पूछे गए ये सवाल

Arvind Rajbhar ने घुटनों पर बैठकर भाजपा कार्यकर्ताओं से मांगी माफी

बैठक में जिले के सभी प्रमुख कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे। इस सभा में अरविंद राजभर को दिल से आशीर्वाद देने और सभा में मौजूद सभी लोगों को माफ करने के लिए ब्रजेश पाठक ने मंच से नीचे आकर माइक हाथ में ले लिया और प्रत्याशी अरविंद राजभर को बुलाकर सबके सामने झुकने को कहा। अरविंद राजभर के माफी मांगने के बाद कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम का नारा लगाकर अपने गिले-शिकवे दूर किए।

कार्यकर्ता अरविंद राजभर के उपेक्षात्मक रवैया से नाराज थे

भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने कहा कि कार्यकर्ता अरविंद राजभर के उपेक्षापूर्ण रवैये से नाराज थे। इस कारण कार्यकर्ताओं में चुनाव के प्रति उत्साह नजर नहीं आया। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पूरे प्रकरण का पटाक्षेप कर दिया है। अब कार्यकर्ता जी-जान से प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे और बड़ी जीत दिलाने का काम करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)