Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशहिमाचल प्रदेशShimla News : हिमाचल में शीतलहर की चेतावनी, इन जिलों में येलो...

Shimla News : हिमाचल में शीतलहर की चेतावनी, इन जिलों में येलो अलर्ट

Shimla News: हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है और कई इलाकों का पारा शून्य से नीचे बना हुआ है। राज्य के आधा दर्जन शहरों का न्यूनतम पारा रविवार को माइनस में दर्ज किया गया। आगामी एक हफ्ते तक राज्य में बारिश-बर्फबारी की संभावना नहीं है। लेकिन शीतलहर से किसी तरह की निजात नहीं मिलेगी।

Shimla News: अगले 24 घंटों में शीतलहर की चेतावनी     

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले 24 घण्टों के दौरान शीतलहर की चेतावनी दी है। इसे लेकर मैदानी व मध्यवर्ती इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर और मंडी जैसे मैदानी जिलों में पिछले कुछ दिनों से पारा माइनस में दर्ज किया जा रहा है। इन जिलों में शीतलहर और तेज होने की आशंका के चलते लोगों को खासतौर पर सुबह-शाम व रात के वक्त एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

Shimla News: मौसम विभाग ने दी जानकारी 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि, पूरे राज्य में 21 दिसम्बर तक मौसम साफ बना रहेगा। आगामी 24 घण्टों में मैदानी इलाकों के साथ मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शीतलहर का येलो अलर्ट रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री नीचे बना हुआ है।

Shimla News: इन जगहों पर माइनस में तापमान

मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को लाहौल-स्पीति, कुल्लू और बिलासपुर जिलों में न्यूनतम तापमान माइनस में रहा। जबकि ऊना और हमीरपुर में शून्य के करीब रिकार्ड किया गया। लाहौल-स्पीति का ताबो सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -10.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। इसी जिला के कुकुमसेरी व समधो में क्रमशः -6.2 डिग्री व -4.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

इसके अलावा भुंतर में -0.9 डिग्री, बजुआरा व बरठीं में -0.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। अन्य शहरों में ऊना में 0.2 डिग्री, सुंदरनगर में 0.6 डिग्री, कल्पा व हमीरपुर में 1 डिग्री, सियोबाग में 1.2 डिग्री, मंडी में 1.4 डिग्री, बिलासपुर में 1.7 डिग्री, मनाली में 3.6 डिग्री व चम्बा में 3.9 डिग्री, धर्मशाला में 4 डिग्री, रिकांगपिओ में 4.3 डिग्री कांगड़ा में 4.7 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 5.2 डिग्री, पांवटा साहिब में 6 डिग्री, नारकण्डा में 6.4 डिग्री और भरमौर में 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

ये भी पढ़ें: पाटीदारों के बीच हुई हिंसक झड़प, दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

Shimla News : शिमला में रात के समय में 12 डिग्री पारा   

भीषण सर्दी के बीच हिल्स स्टेशन शिमला (Shimla) का मौसम सबसे जुदा बना हुआ है। मैदानी व उच्च पर्वतीय इलाकों में जहां पारा लगातार गिर रहा है, वहीं शिमला में रात का पारा सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस ऊपर बना हुआ है। ऐसे में शिमला की रातें अन्य शहरों से गर्म हैं। बता दें, रविवार को शिमला में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शनिवार के न्यूनतम तापमान से 3.2 डिग्री ज्यादा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें