Home फीचर्ड शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का किया ऐलान, बोले- ले...

शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का किया ऐलान, बोले- ले रहा हूं संन्यास

शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का किया ऐलान, अजीत पवार ने कही ये बात

मुंबई: एक बड़े घटनाक्रम में, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को यह घोषणा की कि वह जल्द ही अपने पद से इस्तीफा देंगे। उन्होंने अपनी आत्मकथा, ‘लोक मझे संगाई – राजनीतिक आत्मकथा’ के विमोचन के दौरान संन्यास की घोषणा की।

अपनी पत्नी प्रतिभा के साथ आए 82 वर्षीय पवार ने कहा, “मुझे पता है कि कब रुकना है। मैंने राकांपा के वरिष्ठ नेताओं की एक समिति बनाई है, जो अगले अध्यक्ष पर फैसला करेगी। हालांकि, राज्यसभा सदस्य ने तीन और साल के लिए आश्वासन दिया कि वे पिछले 55 वर्षों की भांति सामाजिक-राजनीति के माध्यम से सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहेंगे।

शरद पवार ने कहा कि 1999 में पार्टी के गठन के बाद मुझे अध्यक्ष पर रहने का मौका मिला। यह करीब 24 साल हो गए। 1 मई 1960 से शुरू हुई सार्वजनिक जीवन की यात्रा पिछले 63 सालों से जारी है। इन सालों में मैंने महाराष्ट्र और देश में अलग-अलग भूमिकाओं में सेवा की। आगे कहा कि अभी मेरा राज्यसभा का तीन साल का कार्यकाल बचा है। इस बीच मैं कोई भी पद न लेते हुए महाराष्ट्र और देश से जुड़े मद्दों पर ध्यान केंद्रित करूंगा।

कार्यकर्ताओं ने की पद न छोड़ने की अपील

अपनी आत्मकथा, ‘लोक मझे संगाई – राजनीतिक आत्मकथा’ के विमोचन पर जब शरद पवार ने इस बात का ऐलान किया कि वह अध्यक्ष का पद छोड़ रहे हैं तब कार्यक्रम में हंगाम होने लगा। कई कार्यकर्ताओें ने नारेबाजी की और पद ना  छोड़ने की अपील की। वहीं पवार के इस फैसले को कार्यकर्ताओं ने वापस लेने की अपील की। इस दौरान कई कार्यकर्ता रोत नजर आए।

यह भी पढ़ें-अतीक के गढ़ में सीएम योगी की हुंकार, बोले- जो जस करहि सो तस फल चाखा..

अजित पवार ने कही ये बता

वहीं, शरद पवार के ऐलान के बाद अजित पवार ने कहा,  हम सभी परिवार और नेताओं के साथ बैठेंगे और इस मामले में भावनाओं को ध्यान में रखकर कोई फैसला लेंगे। इस बैठक में भावनाओं के तहत ही शरद पवार फैसला लेंगे, मैं इसका आश्वसान दे सकता हूं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version