Home प्रदेश By-elections: बीजेपी ने विधानसभा प्रभारियों को दी नाराज नेताओं को मनाने की...

By-elections: बीजेपी ने विधानसभा प्रभारियों को दी नाराज नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी

bjp-gave-the-responsibility-of-convincing-the-angry-leaders

By-elections: राजस्थान में सात सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के छह प्रत्याशियों की सूची जारी होने के साथ ही चार सीटों पर विरोध के सुर सामने आ गए हैं। सलूंबर, झुंझुनूं, रामगढ़ और देवली-उनियारा में जिन नेताओं के टिकट कटे थे, वे और उनके समर्थक विरोध कर रहे हैं। प्रदेश में सात सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। अब पार्टी ने नाराज नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी विधानसभा प्रभारियों को दी है।

नरेंद्र मीना ने शुरू बगावत

अब प्रभारी नाराज नेताओं से बातचीत कर उन्हें मनाने का प्रयास करेंगे। सलूंबर विधानसभा सीट पर भाजपा ने दिवंगत विधायक अमृतलाल मीना की पत्नी शांता देवी को टिकट दिया है। यहां टिकट की दावेदारी कर रहे नरेंद्र मीना ने बगावत कर दी है। उन्होंने कहा कि 20 साल तक सब्र रखा। अब बैठक बुलाई है, समर्थक जो कहेंगे, उसके आधार पर निर्णय लूंगा। रविवार को अपने समर्थकों के बीच पहुंचे नरेंद्र मीना फूट-फूट कर रोने लगे। मीना को सोमवार दोपहर निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी और वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी चार्टर प्लेन से जयपुर लेकर आए। यहां सीएमआर में सीएम भजनलाल शर्मा ने नाराज नरेंद्र मीना से बात की।

सीएम भजनलाल शर्मा ने टिकट नहीं मिलने से नाराज नरेंद्र मीना से मुलाकात की। इसके बाद नरेंद्र मीना ने एक वीडियो जारी किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कहा कि सीएम ने मुझे जयपुर बुलाया था। मैंने आपकी भावनाएं उनके सामने रखी। सीएम ने मेरी बात सुनी। इसके बाद मैंने अपनी बात रखी। उनकी बातें लेकर मैं आपके बीच आ रहा हूं। किसी को किसी तरह का भ्रम रखने की जरूरत नहीं है। सलूंबर के नरेंद्र मीना ने जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की।

जय आहूजा और बबलू चौधरी के बदले बोल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात के बाद मीना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं पार्टी के लिए समर्पित हूं और पूरी मेहनत से सलूंबर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताऊंगा हमारे बीच कोई विरोधाभास नहीं है। हम पूरी ताकत और क्षमता के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे और सफलता हासिल करेंगे। रामगढ़ और झुंझुनूं सीट पर सुखवंत सिंह और राजेंद्र भांबू को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके बाद दोनों सीटों पर विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे जय आहूजा और बबलू चौधरी ने विरोध शुरू कर दिया है। बबलू चौधरी ने 23 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने का निर्णय लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मैं झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं।

यह भी पढ़ेंः-Assembly by-elections: टिकट को लेकर जयपुर में मचा घमासान, सड़क पर उतरे कार्यकर्ता

मनाने में जुटे प्रभारी

झुंझुनूं सीट पर भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर बबलू चौधरी ने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। रविवार को उनके आवास पर बैठक भी हुई। इसके बाद विधानसभा प्रभारी अविनाश गहलोत और सुमित गोदारा को उन्हें मनाने के लिए भेजा गया है। हालांकि बबलू चौधरी ने 23 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने का निर्णय लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version