Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्य'शक्ति भवन' में पत्रकारों के प्रवेश पर लगी रोक, अपॉइंटमेंट लेकर ही...

‘शक्ति भवन’ में पत्रकारों के प्रवेश पर लगी रोक, अपॉइंटमेंट लेकर ही मिलेगी एंट्री

Lucknow : उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के मुख्यालय ‘शक्ति भवन’ में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। नई व्यवस्था के तहत अब पत्रकारों को शक्ति भवन में प्रवेश से पहले संबंधित अधिकारी से अपॉइंटमेंट लेना होगा और निर्धारित समय पर पास कार्यालय से प्रवेश पास मिलने के बाद ही शक्ति भवन में प्रवेश संभव हो सकेगा।

अन्य कार्यालयों में ‘प्रेस कार्ड’ ही मान्य 

दरअसल वर्तमान व्यवस्था के तहत विभिन्न सरकारी विभागों के मुख्यालय या अन्य कार्यालयों में प्रवेश के लिए केवल ‘प्रेस कार्ड’ ही मान्य है और उनके प्रवेश पर रोक नहीं है, आखिर पावर कारपोरेशन का प्रेस की स्वतंत्रता पर अर्धप्रतिबंध लगाने का क्या उद्देश्य है?

ये भी पढ़ेंः- Lucknow: पति ने गला घोंटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

फोन करने पर साहब कार्यालय में नहीं होते

वहीं अपॉइंटमेंट के लिए फोन पर रिसेप्शन पर बात करने पर संबंधित अधिकारियों के कैंप कार्यालय से बताया जाता है कि साहब मीटिंग में हैं, साहब लंच पर हैं, साहब कार्यालय में नहीं बैठे हैं, अधिकारियों के मोबाइल नंबर विभागीय वेबसाइट पर नहीं हैं, अब न तो कोई संपर्क होगा और न ही अपॉइंटमेंट दिया जाएगा, प्रेस का मतलब शून्य है।

(रिपोर्ट- पंकज पाण्डेय, लखनऊ)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें