प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

शाहजहांपुरः एक करोड़ की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

smuggler-arrested-with-opium शाहजहांपुरः जिले के कांट थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक किलोग्राम अफीम बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। थाना प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार रावत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान टीम ने कैंट-शाहजहांपुर हाईवे स्थित ग्रोथ सेंटर के पास वाहन का इंतजार कर रहे एक युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई। पुलिस ने मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर तस्कर को थाने लाकर पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर कांट क्षेत्र के गांव रावतपुर निवासी असद (30) है। जो ड्रग तस्करों के गिरोह का सक्रिय सदस्य है। वह काफी समय से नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा है। उसके खिलाफ उत्तराखंड और यूपी के शाहजहांपुर जिले के थाना चौक कोतवाली में मादक पदार्थ तस्करी के मामले दर्ज हैं। वह जेल भी जा चुका है। तस्कर के चचेरे भाई इमरान को भी दिल्ली पुलिस ने 2021 में ड्रग डीलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था, जो तिहाड़ जेल में बंद है। असद को इस कारोबार में कांट निवासी लियाकत लाया था। असद उसे अपना गुरु मानता है। असद झारखंड से कम कीमत पर अफीम खरीद कर लाता है।

प्रॉक्सी कैप्सूल और बोर्नविटा को मिलाकर बढ़ा देते हैं मात्रा

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ये लोग एक किलोग्राम अफीम में प्रॉक्सी कैप्सूल और बोर्नविटा मिलाकर उसे दो किलोग्राम बना देते हैं। जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा मिल सके। ये लोग मिलावटी अफीम को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड आदि राज्यों में अच्छी कीमत पर सप्लाई करते हैं। ये भी पढ़ें..कोयला घोटाला: ED के समक्ष पेश नहीं हुए बंगाल के...

गिरोह के अन्य सदस्यों और संपत्ति के बारे में जुटाई जा रही जानकारी

प्रभारी निरीक्षक जय शंकर सिंह ने बताया कि तस्कर से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ताकि उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही चल-अचल संपत्ति के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)