फिरोजाबादः हरियाणा के फिरोजाबाद में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई गुरुवार को एसएसपी आशीष तिवारी ने एक इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित (Suspended) कर दिया। यह सभी पुलिसकर्मी लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे। कांवड़ यात्रा और अन्य त्योहारों पर पुलिस बल की जरूरत के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है।
इन लोगों को किया गया निलंबित
पुलिस के सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने थाना टूण्डला के निरीक्षक बेगपाल सिंह, जसराना के हेड कांस्टेबल शेर सिंह, लाइनपार थाने के हेड कांस्टेबल अरविन्द कुमार, मटसेना थाने के कांस्टेबल कृष्ण कुमार, फरिहा थाने के कांस्टेबल शुभम प्रताप और पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल बंटू सिंह और कुलदीप को निलंबित किया है।
सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कराई जाएगी जांच
यह भी पढ़ेंः-DM और SP ने जेल में मारा अचानक छापा, माफिया मुख्तार अंसारी की बैरक को खंगाला
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि निलंबित किए गए सभी पुलिसकर्मी लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा और अन्य त्योहारों के मद्देनजर इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने पर जानकारी हुई कि यह जवान काफी दिनों से नहीं आ रहे हैं। शिकायत मिलने पर इन्हें निलंबित कर दिया है। इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच भी कराई जा रही है कि आखिर यह लोग इतने समय से क्यों गायब हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही अगली कार्रवाई की जायेगी। एसएसपी ने कहा कि बिना कारण के अनुपस्थित रहने वाले पुलिसकर्मियों पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)