हल्द्वानी: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने शहर के यूट्यूबर सौरभ जोशी (Saurabh Joshi) को पत्र भेजकर रंगदारी के नाम पर दो करोड़ रुपये मांगे हैं। पत्र में पांच दिन में पैसे न देने और पुलिस के पास जाने पर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने सौरभ जोशी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
Saurabh Joshi के परिवार वालों को जान से मारने की धमकी
ओलिविया रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उन्हें एक धमकी भरा पत्र मिला है। इस पत्र में दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। ऐसा न करने पर उनके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी गई है। सौरभ ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि वह काफी डरा हुआ है। उधर, पुलिस ने सौरभ की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः-Kailash Gehlot Join BJP: कैलाश गहलोत भाजपा में हुए शामिल, खट्टर मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता
पत्र में क्या लिखा ?
सौरभ को मिले पत्र में लिखा है, नमस्ते सौरभ, जोशी मैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग से करण बिश्नोई हूं। यह पत्र आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए भेजा जा रहा है। हमारे बॉस लॉरेंस बिश्नोई ने आपको हमारे गैंग को दो करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है। अगर आप कैश नहीं देते हैं तो आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को जान से मारने का आदेश दिया गया है। पत्र में लिखा है कि हम पांच दिन तक आपके जवाब का इंतजार करेंगे।
अगर आप कोई जवाब नहीं देते हैं या पुलिस में शिकायत करने की कोशिश करते हैं या अपने परिवार के अलावा किसी और से ये बात शेयर करते हैं तो आपके परिवार से एक सदस्य कम हो जाएगा। हम आपके जवाब का इंतजार करेंगे और प्रार्थना करेंगे कि आप सही फैसला लें, क्योंकि आपका एक भी गलत कदम आपके परिवार की जान ले सकता है। अगर आप हमसे बात करना चाहते हैं तो हम आपको अपना इंस्टाग्राम आईडी दे रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)