पाटणः गुजरात के पाटण स्थित धारपुर मेडिकल कॉलेज के छात्र की मौत के मामले में 15 सीनियर छात्रों को निलंबित करने के बाद सोमवार को सभी के खिलाफ बालिसाणा थाने में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह मामला दर्ज करने की कार्रवाई कॉलेज की रैगिंग कमेटी की रिपोर्ट के बाद की गई है।
Gujarat ragging case: ABVP ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन
उधर, धारपुर मेडिकल कॉलेज में रविवार शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। देर रात तक आंदोलनकारी छात्रों और पुलिस के बीच रस्साकशी होती रही। छात्र रैगिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। धारपुर पुलिस के अनुसार पाटण-ऊंझा रोड स्थित धारपुर मेडिकल कॉलेज में शनिवार रात अनिल मेठानी नामक छात्र अचानक बेहोश हो गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद साफ होगा मामला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कॉलेज पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। जांच में पता चला कि कॉलेज के सीनियर छात्र मृतक अनिल मेठानी की रैगिंग कर रहे थे हालांकि असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी। घटना के बाद कॉलेज के डीन हादिक शाह ने कमेटी को जानकारी दी थी कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रविवार देर शाम जांच कमेटी की रिपोर्ट में 15 सीनियर छात्रों को दोषी पाया गया। इसी रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज प्रशासन की ओर से 15 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
Gujarat ragging case: अश्लील डांस के लिए बना रहे थे दबाव
पुलिस उपाधीक्षक केके पंड्या ने बताया कि धारपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की जानकारी मिली है। द्वितीय वर्ष के छात्र प्रथम वर्ष के छात्रों को मेडिकल कॉलेज के कॉमन रूम में बुलाकर जबरन गाना गाने और डांस करने का दबाव बना रहे थे। जूनियर छात्रों को साढ़े तीन घंटे तक लगातार खड़ा रखा गया। उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इस घटना में रैगिंग से पहले की चैट भी सामने आई है। इसके अनुसार छात्रों को उनके गांव और शहर के हिसाब से बुलाया जाता था। एक पीड़ित छात्र के अनुसार उसे शनिवार रात साढ़े आठ बजे कमरे में बुलाया गया।
यह भी पढ़ेंः-श्रीवल्ली को छोड़ इस भोजपुरी एक्ट्रेस के आगे झूके पुष्पा, अक्षरा ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
इसका मैसेज उसे व्हाट्सएप पर भेजा गया। कमरे में सीनियर छात्र उससे अश्लील डांस करने और 10 अपशब्दों का इस्तेमाल करने को कह रहे थे। हालांकि मृतक छात्र अनिल मेथाणी ने ऐसा करने से मना कर दिया। इस पर सीनियर छात्र ने उसे धमकाते हुए कहा कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसे चम्मच से बाल्टी में पानी भरना पड़ेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)