Home छत्तीसगढ़ Kanker encounter: मारे गए सभी नक्सलियों की हुई पहचान, सभी आठ-आठ लाख...

Kanker encounter: मारे गए सभी नक्सलियों की हुई पहचान, सभी आठ-आठ लाख के इनामी

naxalites-killed-in-kanker-encounter-identified

Kanker encounter: कांकेर जिले के माड़ इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए पांचों नक्सलियों के शवों की पहचान हो गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इनमें से प्रत्येक पर 8 लाख रुपए का इनाम था। ये सभी डीवीसीएम कमांडर समेत कंपनी नंबर 10 के नक्सली बताए जा रहे हैं।

Kanker encounter: सभी शवों की हुई पहचान

मारे गए नक्सलियों में महिला नक्सली वनोजा मीचा कारम उत्तर दक्षिण डिवीजन प्रेस टीम में डीवीसीएम कमांडर उम्र 42 साल भैरमगढ़ बीजापुर की निवासी है। वह अपने साथ इंसास राइफल रखती थी। मुठभेड़ में मारा गया नक्सली संतोष कोरचामी उम्र करीब 35 साल डिवीजन स्टॉप टीम में पीएम के पद पर था। वह धनोरा थाने के चिरपोली गांव के शिवगट्टा का रहने वाला था। वह अपने साथ सिंगल शॉट हथियार रखता था। मारे गए तीसरे नक्सली की पहचान मनेश उर्फ ​​काजू सैनू पड्डा उम्र करीब 35 साल के रूप में हुई है। वह गढ़चिरौली जिले के गोंडावाही का रहने वाला था और पीएलजीए कंपनी नंबर 10 में पीएम सदस्य था। वह 12 बोर की बंदूक रखता था।

यह भी पढ़ेंः-Gujarat ragging case: 15 सीनियर मेडिकल छात्रों पर केस दर्ज, छात्र की गई थी जान

सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बने हुए थे ये नक्सली

मारे गए एक अन्य नक्सली की पहचान महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के नैनेर गांव निवासी 30 वर्षीय सुरेश उर्फ ​​नागेश गावड़े के रूप में हुई है। वह उत्तर दक्षिण डिवीजन में पीएम के पद पर था। वह 12 बोर की बंदूक रखता था। मुठभेड़ में मारी गई एक अन्य महिला नक्सली की पहचान करीब 21 वर्षीय पुनीता के रूप में हुई है। वह अपने साथ एसबीएल हथियार रखती थी। पुनीता बस्तर की रहने वाली थी। वह भी पीएम के पद पर थी।

मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियारों में एक बीजीएल लांचर, एक एसएलआर, एक इंसास राइफल, तीन 12 बोर की बंदूकें शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह मुठभेड़ हुई है। सुरक्षा बलों के लिए यह बड़ी सफलता है। ये पांचों नक्सली लंबे समय से सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बने हुए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version