Home देश DM और SP ने जेल में मारा अचानक छापा, माफिया मुख्तार अंसारी...

DM और SP ने जेल में मारा अचानक छापा, माफिया मुख्तार अंसारी की बैरक को खंगाला

Full story of Mukhtar Ansari with crimes

 

Full story of Mukhtar Ansari with crimes

बांदाः मंडल कारागार में गुरुवार को अफरा-तफरी का माहौल रहा। जब अचानक जिला अधिकारी (DM) दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन जेल पहुंचे और एक-एक बैरक की बारीकी से जांच शुरू कर दी। दोनों अधिकारियों ने पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की बैरक की सघन तलाशी ली। घंटों चली छापेमारी कार्रवाई में प्रशासनिक अधिकारियों को कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।

जेल में सुरक्षा को लेकर खड़े हो चुके हैं सवाल

पूर्वांचल के माफिया पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को मंडल कारागार में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। उन्हें पंजाब की रोपड़ जेल से बांदा जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। उसके खिलाफ लखनऊ, गाजीपुर समेत कई जिलों में मुकदमे चल रहे हैं। जिसे कई बार कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी पर ले जाया जा चुका है। वैसे ज्यादातर वर्चुअल पेशी सुरक्षा की दृष्टि से ही आयोजित की जाती रही है। जेल में उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों को उसकी बैरक में आपत्तिजनक सामान भी मिला है। इसी वजह से समय-समय पर उनके बैरकों की तलाशी ली जाती है।

जेल में रहा अफरा-तफरी का माहौल

गुरुवार को भी जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन दल बल के साथ अचानक जेल पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने जेल में कई बैरकों की तलाशी ली। इसके बाद माफिया सीधे मुख्तार अंसारी के बैरक में पहुंचे और उनके एक-एक सामान का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान जेल में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

यह भी पढ़ेंः-MP: 13 जुलाई को ग्वालियर दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

जेल का निरीक्षण कर बाहर निकले पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि आज हमने डीएम के साथ जेल का औचक निरीक्षण किया है। इस दौरान मुख्तार अंसारी के बैरक की भी तलाशी ली गई है। इसके साथ ही जेल स्थित कंट्रोल रूम से भी उनकी गतिविधियों की जांच की गयी। यह भी देखा गया कि कंट्रोल रूम में सीसीटीवी काम कर रहे हैं या नहीं। जांच में सभी सीसीटीवी कैमरे सही पाए गए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है, लेकिन प्रशासन आकस्मिक छापेमारी जारी रखेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version