हरदोई: एक जुलाई को पचदेवरा थाना क्षेत्र के बिसौली गांव के बाहर खेत में 15 वर्षीय किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। शव को देखकर लोग सहज ही हत्या की आशंका जता रहे थे। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई थी। पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बार-बार बयान बदल रहा था पिता
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि प्रेम प्रसंग के शक में पिता ने अपनी ही 15 वर्षीय बेटी मोहिनी की हत्या कर दी। पुलिस ने वह हथियार बरामद कर लिया है जिससे मोहिनी की हत्या की गई थी और घटना का खुलासा कर दिया है। एसपी ने बताया कि मोहिनी की हत्या के बाद से अनंगपाल लगातार अपने बयान बदल रहा था, जिससे पुलिस का शक गहरा गया।
यह भी पढ़ेंः-एक इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित, मची अफरा-तफरी, जानें मामला
टीम को 20 हजार इनाम की घोषणा
आखिरकार जब पुलिस ने अनंगपाल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने मोहिनी की हत्या की बात कबूल कर ली। एसपी ने बताया कि अनंगपाल को शक था कि उसकी बेटी मोहिनी किसी लड़के से बात करती थी। इस बात से वह दुखी थे। उसने अपनी ही बेटी की हत्या की साजिश रची और दरांती से वार कर उसकी हत्या कर दी। एसपी द्विवेदी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)