बेलग्रेडः सर्बिया के एक स्कूल में छात्र ने अंधाधुंध गोलीबारी कर अपने साथी आठ बच्चों को मार डाला। इस दौरान स्कूल के एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गयी। सर्बिया (Serbia) के सेंट्रल बेलग्रेड स्थित ब्लादिस्लाव रिबनिकर स्कूल रोज की तरह बुधवार सुबह भी खुला था। स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे जब स्कूल में पढ़ाई शुरू हो चुकी थी, स्कूल से ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनाई देने लगी।
सर्बिया पुलिस (Serbia Police) के अनुसार सातवीं कक्षा के एक छात्र ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। 14 वर्षीय उक्त किशोर ने अपने साथियों पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। गोली चलने से वहां चीख-पुकार मच गयी। सुरक्षाकर्मियों ने उक्त किशोर को रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी गोली का सामना करना पड़ा। बाद मे वहां पहुंची पुलिस ने गोलीबारी करने वाले किशोर को हिरासत में लिया। फायरिंग के कारण मची चीख-पुकार के बीच आठ बच्चों की मौत हो गयी। स्कूल के एक सुरक्षाकर्मी को भी गोली का शिकार होकर जान गंवानी पड़ी। गोलीबारी में पांच लोग घायल भी हुए हैं।
ये भी पढ़ें..बीजेपी नेता के शव का दोबारा होगा पोस्टमॉर्टम, कोलकाता HC ने…
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई गयी है। घटना की सूचना पाकर स्कूल पहुंचे बच्चों के माता-पिता बेहद घबराए हुए हैं। पुलिस ने स्कूल की घेराबंदी कर ली है। पता चला है कि गोलीबारी करने वाला छात्र अपने पिता की बंदूक लेकर आया था। पहले से ही बंदूकों के लाइसेंस के लिए कड़े नियमों वाले सर्बिया में इस घटना के बाद नए सिरे से इस मसले पर चर्चाएं शुरू हो गयी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)