Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यपुलिस बूथ के पास युवती का जला हुआ शव मिलने से सनसनी,...

पुलिस बूथ के पास युवती का जला हुआ शव मिलने से सनसनी, चेहरा पहचान पाना मुश्किल

गाजियाबादः कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस बूथ से महज 50 मीटर की दूरी पर मिली 25 वर्षीय युवती की जली लाश की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। लाश श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के पास मिली, जो शत-प्रतिशत जली हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही लाश का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल से कराने का निर्णय लिया गया है। शिनाख्त करने के मकसद से डीएनए को भी सुरक्षित रखा जायेगा।

पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल ने गुरुवार की सुबह बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क से पास से गुजरते लोगों ने युवती की जली लाश पड़ी देखकर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पहचान की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। युवती की लाश और कपड़े भी पूरी तरह से जल चुके थे। चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा था। लाश को देखते ही लग रहा था कि हत्यारों ने साक्ष्य मिटाने की नियत से युवती का चेहरा तक जला दिया।

ये भी पढ़ें..उद्धाव ठाकरे के इस्तीफे के बाद भाजपा खेमे में जश्न शुरू,…

देखने से प्रतीत हो रहा है कि उसे पेट्रोल जैसे किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया है। पुलिस जांच में आस-पास जलाए जाने के निशान मिले हैं। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों में रात नौ बजे से साढ़े दस बजे तक की फुटेज चेक कर रही है। साथ ही फॉरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में लगी है। इनके नमूने लिए गए। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र की लापता महिलाओं की डिटेल निकलवाएं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें