Featured महाराष्ट्र राजनीति

उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद भाजपा खेमे में जश्न शुरू, पार्टी नेताओं ने फडणवीस को दी बधाई

devendra-fadnavis-min

पणजीः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बीच भाजपा खेले में जश्न शुरू हो गया है। गोवा भाजपा नेताओं और समर्थकों ने बुधवार देर रात महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सोशल मीडिया पर उनका लोकप्रिय नारा 'मी पुन्हा येन' (मैं फिर से वापस आउंगा) का पोस्ट करके बधाई दी। 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए उनके अभियान के दौरान उनका वाक्य लोकप्रिय हो गया था।

ये भी पढ़ें..महाराष्ट्र सियासी संकटः फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव ठाकरे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

सूत्रों की माने तो गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गोवा में शिवसेना के बागी विधायकों की अगवानी करने के मूड में है। गुवाहाटी से तटीय राज्य के डाबोलिम हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद राज्य सरकार द्वारा इन नेताओं को कड़ी पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई। पणजी में ताज रिजॉर्ट एंड कन्वेंशन सेंटर में भाजपा नेता और समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जहां इन विधायकों ने रात भर ठहरने के लिए पहुंचे।

गोवा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता दामोदर नाइक ने फडणवीस की तस्वीर के साथ अपना वाक्या 'मी पुन्हा येन' पोस्ट किया। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने भी पोस्ट करते हुए कहा, "साहेब देवेंद्र फडणवीस जी को हार्दिक बधाई। आपका उदय हुआ है, एक सच्चे नेता जिन्होंने अथक परिश्रम किया। महाराष्ट्र को आपकी जरूरत है! हमारी दुआएं हमेशा आपके साथ हैं।" गोवा में बीजेपी के कई समर्थकों ने विधानसभा चुनाव सभाओं को संबोधित करते हुए और लोगों से कह रहे हैं कि वह फिर से आएंगे, फडणवीस का वीडियो शेयर किया है।

बता दें कि महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से और विधानसभा पार्षद पद से भी इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद ट्विटर पर ‘उखाड़ दिया’ हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। इसमें संजय राउत को निशाने पर लिया जा रहा है। आज भाजपा के कोर कमेटी की भी बैठक होनेवाली है जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)