kolkata rape-murder case: कोलकाता में चल रहे जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन के बीच वरिष्ठ डॉक्टरों के संगठन ‘ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स’ ने (CM Mamata) को ईमेल के जरिए इस मुद्दे को संवेदनशीलता के साथ सुलझाने की अपील की है।
सात दिनों से चल रही भूख हड़ताल
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) शुक्रवार की सुबह संगठन के संयुक्त संयोजक पुण्यब्रत गुण और हीरालाल कोनार की ओर से भेजे गए ईमेल में सरकार से अपील की गई है कि वह जूनियर डॉक्टरों की मांगों को प्रशासनिक महत्व और संवेदनशीलता के साथ देखे और जल्द से जल्द इस गतिरोध को खत्म करने के लिए डॉक्टरों से बातचीत करे। जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार रात से भूख हड़ताल शुरू की थी, जो अब सात दिन पूरे कर चुकी है।
हर तरह से समर्थन दे रहे सीनियर डॉक्टर
अनशन कर रहे जूनियर डॉक्टर अनिकेत महतो की तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुवार रात उन्हें आरजी कर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां अब वह आईसीयू में हैं। उनकी गंभीर हालत के बावजूद अनशन कर रहे अन्य डॉक्टर अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। इस बीच ‘ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स’ ने सरकार से अपील की है कि स्थिति और गंभीर होने से पहले इस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। सुप्रीम कोर्ट से जुड़े एक मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए चल रहे इस आंदोलन में वरिष्ठ डॉक्टर शुरू से ही जूनियर डॉक्टरों का साथ दे रहे हैं। वे रैलियों और बैठकों में भाग लेकर हर तरह से आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-अखिलेश यादव ने जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, कही ये बात
हालांकि, वरिष्ठ डॉक्टर पुण्यब्रत गुण ने यह भी सुझाव दिया था कि आंदोलन का कोई वैकल्पिक रास्ता निकाला जाना चाहिए, ताकि सामान्य जनजीवन प्रभावित न हो। गौरतलब है कि बुधवार को सरकार ने जूनियर डॉक्टरों से बातचीत की थी, लेकिन वह सफल नहीं रही। जूनियर डॉक्टरों का आरोप है कि सरकार ने कोई नई बात नहीं कही और सिर्फ मौखिक आश्वासन देकर हड़ताल खत्म करने को कहा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)