MP News: कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को जिले में बिना किसी उचित अनुमति के बनाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर सख्ती से रोक लगाने की कार्रवाई की गई। एसडीएम तन्मय वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सीहोर के इंदौर नाका रोड और गणेश मंदिर रोड स्थित अंजनी धाम कॉलोनी में अजय राय, विद्या राय और शिवम राय द्वारा अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर बाउंड्रीवाल और अन्य निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
एसडीएम वर्मा ने कहा कि अवैध कालोनियों और ऐसे कालोनाइजरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। आज की कार्रवाई नायब तहसीलदार रिया जैन, नगर पालिका के कार्यपालन यंत्री रमेश वर्मा एवं नगर पालिका सीहोर की टीम द्वारा की गई।
अवैध कॉलोनियों में प्लॉट व मकान न खरीदने की अपील
एसडीएम तन्मय वर्मा ने कहा कि हम नागरिकों से भी अपील कर रहे हैं कि सस्ती दरों पर प्लॉट और मकान के लालच में आकर अवैध कॉलोनियों में प्लॉट या मकान न खरीदें। जब भी वे किसी कॉलोनी में प्लॉट या घर खरीदते हैं, तो कॉलोनाइजर के पास सबसे पहले उस कॉलोनी का कानूनी पंजीकरण और सभी सरकारी अनुमतियां होनी चाहिए, जिसे वह विकसित कर रहा है।
नागरिकों से अपील है कि वे जिस कॉलोनी का प्लॉट या मकान खरीदना चाहते हैं, उससे संबंधित दस्तावेजों का भली-भांति परीक्षण करने के बाद ही कॉलोनी का प्लॉट या मकान खरीदने का निर्णय लें। कई बार अवैध कॉलोनियों में घर बनाने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)