Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेश78th Independence Day : भारत-नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी सुरक्षा, अलर्ट मोड़ पर...

78th Independence Day : भारत-नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी सुरक्षा, अलर्ट मोड़ पर सुरक्षा एजेंसियां

78th Independence Day: स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्तर प्रदेश प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वहीं प्रसाशन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल बॉर्डर पर कई सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती की गई है।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने दी जानकारी 

सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत पूरे जनपद की सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां पर SSB और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग कर रही है। साथ ही यहां सभी संवेदनशील जगहों पर ड्रोन के जरिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, दरअसल पड़ोसी मुल्क नेपाल से जुड़ी हुई सीमा खुली होने की वजह से यहां पर घुसपैठ की ज्यादा आशंका रहती है। जिसकी वजह से महराजगंज से लगे सोनौली और ठूठीबारी बॉर्डर पर पुलिस और SSB के जवानों को तैनात किया गया है।

ड्रोन की मदद से की जा रही निगरानी

बता दें, नेपाल सीमा पर CCTV कैमरे और ड्रोन की मदद से निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही पगडंडी रास्तों पर सादे कपड़ों में भी जवानों को तैनात किया गया है। प्रशासन द्वारा सीमा के नजदीक सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही भारत आने वाली सभी गाड़ियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें: Vinesh Phogat case की हो निष्पक्ष जांच, खाप पंचायतों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

78th Independence Day 

बता दें, बीते दिनों चार अप्रैल को सीमा पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने तीन संदिग्धों को पकड़ा था। इनमें से दो पाकिस्तान और एक जम्मू-कश्मीर का निवासी था। इसके बाद अब भारतीय सुरक्षा एजेंसी कोई चूक नहीं करना चाहती।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें