Independence Day 2024: दिल में देशभक्ति का जज्बा जगा देंगे ये खास संदेश, आप भी दोस्तों को भेजे शुभकामनाएं

125
happy-Independence-day-2024

Independence Day 2024 Wishes: भारत को ब्रिटिश हुकुमत से 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी। भारत हर साल 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। इस साल आजादी की 78वीं वर्षगांठ 15 अगस्त 2024 को मनाई जा रही है। 1947 में इसी दिन भारतीयों ने खुद को स्वतंत्र घोषित किया था और अपना राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। यह दिन हमारे लिए गर्व का दिन है। साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर उन वीरों को याद करने का भी, जिन्होंने हमारी आजादी में बड़ा योगदान दिया है।

इस दिन पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस का जश्न देखने को मिलता है। पूरा देश तिरंगे के रंगों में सराबोर हो जाता है। 15 अगस्त को लोग झंडा लहराकर, राष्ट्रगान गाकर और एक-दूसरे को लड्डू बांटकर आजादी के इस पर्व को धूमधाम से मनाते हैं। अगर आप भी अपने प्रियजनों और करीबियों को आजादी के जश्न की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये कुछ खास संदेश आपके काम आ सकते हैं। जो तन-मन में देशभक्ति का जज्बा जगा देंगे।

Independence Day 2024 Wishes

न पूछो जमाने को क्या कहानी हमारी है।
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है,
की हम सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।

जय हिन्द , Happy Independence Day 2024

मर मिटेंगे हम अपने वतन के लिए, जान कुर्बान है प्यारे चमन के लिए।
हमसे हमारी अब हसरत ना पूछो, बांध रखा सर पर तिरंगा कफन के लिए।

independence-day-2024

ये भी पढ़ेंः- Independence Day 2024: समूह की महिलाओं को रोजगार के साथ मिला रहा राष्ट्र सेवा का मौका

जय हिन्द, जय भारत !

दे सलामी इस तिरंगे को, जो तुम्हारी शान है।
सिर इसका हमेशा ऊंचा रखना, जब तक दिल में जान है।

जय हिन्द !

आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।

जय हिन्द, जय भारत !

यह बात हवाओं को भी बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
वीर जवानों ने लहू देकर जिसकी हिफाजत की,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना।

independence-day-photos

जय हिन्द ! Happy Independence Day 2024

आज़ादी के जुनून को हम कभी कम नहीं होने देंगे
जब भी ज़रूरत होगी, हम देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है, अब दोबारा इस पर कोई आंच नहीं आने देंगे।

जय हिन्द, जय भारत ! Happy Independence Day 2024

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)