Home दिल्ली SC की फटकार के बाद बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर बोला हमला,...

SC की फटकार के बाद बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर बोला हमला, कहा- विज्ञापन पर उड़ाया जनता का पैसा

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के लिए फंड मुहैया कराने में असमर्थता जताने पर सोमवार को दिल्ली सरकार को फटकार लगाई। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी को आज कोर्ट से दो झटके लगे हैं. कोर्ट ने शराब घोटाले में मनीष सिसौदिया को राहत देने से इनकार कर दिया. साफ है कि मनीष सिसौदिया ही शराब घोटाले के मुख्य सूत्रधार हैं. दिल्ली सरकार ने जानबूझकर आबकारी नीति में खामियां रखीं ताकि भ्रष्टाचार किया जा सके। ये सारा काम अरविंद केजरीवाल की देखरेख में हुआ. वे खुद को ईमानदार बताकर कट्टर बेईमानों को बचाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह शराब घोटाला मुख्यमंत्री की मिलीभगत से हुआ है।

यह भी पढ़ें-जनता झेल रही महंगाई, ध्यान भटकाने में लगी सरकार : बृजलाल खाबरी

इसके साथ ही बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ (आरआरटीएस) के लिए फंड मुहैया कराने में दिल्ली सरकार की असमर्थता जताने पर आप पर हमला बोला. शहजाद पूनावाला ने कहा कि इस पूरी योजना के लिए दिल्ली सरकार को 1800 करोड़ रुपये का भुगतान करना है. आप सरकार के पास विज्ञापन के लिए पैसा है लेकिन दिल्ली के लोगों के पास यातायात के लिए पैसा नहीं है। अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने भ्रष्टाचार में कितना पैसा खाया और दिल्ली की जनता ने उनके विज्ञापनों में कितना पैसा खर्च किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version