लखनऊः उत्तर प्रदेश समेत पूरा देश महंगाई की मार झेल रहा है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरा मंत्रिमंडल लोगों का ध्यान भटकाने में लगा हुआ है। लोगों की रसोई में महंगाई की आग लगी हुई है। सरकार आम जनता को दूसरे मुद्दों पर उलझाकर चुनावी बिसात बिछाने में जुटी है। ये आरोप प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने लगाए।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक सप्ताह के अंदर सब्जियों के दाम कई गुना बढ़ गये हैं, उससे जनता की कमर टूट गयी है। जो टमाटर 20-25 रुपये किलो था। आज यह करीब 150 रुपये में बिक रहा है। खीरे के दाम जहां दोगुने हो गये हैं, वहीं बैंगन, हरी मिर्च और धनिये में भी प्रतिस्पर्धा शुरू हो गयी है। ऐसी कोई सब्जी नहीं है, जो दोगुने से ज्यादा दाम पर न बिक रही हो। सब्जियों के साथ-साथ दाल, चीनी, मसाले और सरसों तेल की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। जीरा, लहसुन, हल्दी, लाल मिर्च समेत लगभग सभी मसाले आम आदमी की पहुंच से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार न तो महंगाई के कारणों पर ध्यान दे रही है और न ही इसे कम करने के लिए कोई ठोस प्रयास कर रही है। जहां सरकार को बाजार में आ रहे बदलावों पर नजर रखनी चाहिए। वहां वह सिर्फ झूठ बोलने में लगे हैं।
ये भी पढ़ें..अखिलेश ने कानून व्यवस्था पर लगाया सवालिया निशान, बोले-यूपी में कोई…
उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्री और नेता लगातार झूठ बोल रहे हैं कि पिछली सरकार की तुलना में महंगाई नहीं बढ़ी है, जबकि वर्ष 2014 तक जहां सरसों का तेल 70 रुपये प्रति किलो मिलता था, वहीं आज 200 रुपये प्रति किलो के आसपास है। पेट्रोल की कीमत किसी से छिपी नहीं है, घर बनाने में जो सीमेंट लगता था उसकी कीमत 200 रुपये थी, आज वह 500 रुपये के आसपास मिल रही है, रसोई गैस की कीमत जाहिर है, फिर भी सरकार को कुछ नहीं दिख रहा है, सिर्फ चुनाव दिख रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)