Home उत्तराखंड HMPV को लेकर उत्तराखंड सरकार अलर्ट, जारी की ये एडवाइजरी

HMPV को लेकर उत्तराखंड सरकार अलर्ट, जारी की ये एडवाइजरी

uttarakhand-government-alert-regarding-hmpv

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने चीन के मौसमी इन्फ्लूएंजा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर अलर्ट जारी किया है। वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश भर के अस्पतालों में आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

जिला अधिकारियों भी रहेंगे अलर्ट

प्रदेश की प्रभारी स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने एडवाइजरी जारी कर सभी जिला अधिकारियों को अलर्ट रहने की अपील की है। इसके तहत सभी अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड, बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड समेत अन्य जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया है। एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि प्रदेश में अभी तक इस वायरस का कोई मरीज नहीं मिला है, लेकिन एहतियातन सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों में अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः-कांग्रेस ने GDP वृद्धि में गिरावट को बताया चिंताजनक, कही ये बात

HMPV को लेकर अस्पतालों में उचित व्यवस्था के निर्देश

देहरादून के सीएमओ डॉ. संजय जैन ने भी पुष्टि की है कि प्रदेश में इस वायरस का कोई मरीज नहीं मिला है, लेकिन एहतियात के तौर पर सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने और बेड की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह सामान्य उपचार से ठीक हो सकता है, बस जरूरी सावधानी बरतना जरूरी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version